मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ का अस्पताल बना अखाड़ा, इलाज कराने आए दो पक्षों में जमकल चले लाठी-डंडे - Rajgarh Hospital Fight - RAJGARH HOSPITAL FIGHT

ये अखाड़ा नही ब्यावरा का अस्पताल है,विवाद के बाद मेडिकल कराने आए पुलिस जवान के सामने चले लाठी डंडे,वीडियो बनाती रही पुलिस_देखे वीडियो

RAJGARH HOSPITAL FIGHT
राजगढ़ का अस्पताल बना अखाड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 7:44 AM IST

Updated : Aug 19, 2024, 11:10 AM IST

राजगढ़: मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या आलम है, इसका अनुमान आप इस वीडियो को देखकर आसानी से लगा सकते हैं. जिसमें ब्यावरा के सिविल अस्पताल में ही लाठी और डंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं. जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी और डर का माहौल निर्मित हो गया.

राजगढ़ का अस्पताल बना अखाड़ा (ETV Bharat)

अस्पताल में चले लाठी-डंडे

जानकारी के मुताबिक यह मामला शनिवार देर रात ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिविल अस्पताल का है. जहां पीपल चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाने वाली दो महिलाएं आपस में भिड़ गई. जिनका मेडिकल कराने के लिए देहात थाने का एक पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को अस्पताल लेकर गया. जहां दोनों ही पक्षों के लोग फिर से जमा हो गए और अस्पताल के अंदर ही लट्ठमार शुरू हो गई. ये सब कुछ पुलिसकर्मी के सामने ही घटित हो रहा था, लेकिन वह विवाद को रोकने की बजाय विवाद कर रहे लोगों का वीडियो बनाते रहे. विवाद के दौरान अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था.

यहां पढ़ें...

ग्वालियर चंबल अंचल में बढ़ता खूनी खेल, यहां मामूली विवाद पर खेलते हैं खून की होली, क्या है इसके पीछे की कहानी ?

रीवा में तालिबानी सजा का मंजर, बदमाशों ने हाथ बांधकर युवक को पीटा

मामले में ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीना का कहना है की 'शनिवार की रात सब्जी का ठेला लगाने वाली दो महिलाओं का आपस में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. उन्हीं का मेडिकल कराने के लिए पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को लेकर गई थी. उसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की. ये लोग आसपास के गांव के रहने वाले हैं, जो यहां किराए से रहते हैं. अस्पताल में हुई मारपीट के मामले में प्री एमएलसी कराई गई है और उस पर भी यदि कोई रिपोर्ट दर्ज कराएगा तो केस दर्ज किया जाएगा.'

Last Updated : Aug 19, 2024, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details