राजगढ़ :भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार की देर रात जिलाध्यक्षों की तीसरी सूची जारी की. इस सूची में राजगढ़ जिला अध्यक्ष का भी नाम है. इस पद पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर को दूसरी मर्तबा जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि जिलाध्यक्ष पद के लिए कई लोग ताल ठोक रहे थे. राजगढ़ के बीजेपी नेता भोपाल तक भाग-दौड़ करते रहे. लेकिन आलाकमान ने ज्ञान सिंह के नाम पर मुहर लगाई. माना जा रहा है कि बीते विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत को देखते हुए जिलाध्यक्ष के पद पर ज्ञान सिंह को रिपीट किया गया है.
राजगढ़ जिले में बीजेपी को मिला जीत का इनाम
बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राजगढ़ में खासी सफलता हासिल की थी. इस जीत में ज्ञान सिंह गुर्जर की रणनीति को भी माना जा रहा है. पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके ज्ञान सिंह गुर्जर राजगढ़ जिले की खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पूर्व ही जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली और भारतीय जनता पार्टी ने इन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा. राजगढ़ जिले की पांचों सीट नरसिंहगढ़, ब्यावरा राजगढ़, खिलचीपुर और सारंगपुर जीतकर कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर दिया.