राजगढ. मध्यप्रदेश के राजगढ़ और सीहोर से शादी समारोह से जुड़ी दो अजीब घटनाएं सामने आई हैं. राजगढ़ में जहां शादी समारोह में सजधज के गए कुछ मेहमान गंदे नाले में गिर गए, तो वहीं सीहोर में अपनी ही बारात से पहले दूल्हा भाग निकला. पहली घटना शनिवार की है जब राजगढ़ के बाराद्वारि में एक शादी समोरोह चल रहा था. इसी बीच शादी में शामिल होने आए दो मेहमान जैसे ही अपने बाइक से कार्यक्रम स्थल पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों बिना रेलिंग वाली पुलिया से सीधे गंदे नाले में गिर गए.
शादी में आए मेहमानों को नाले से बचाया
मौके पर मौजूद लोग जैसे-तैसे उन्हें बचाकर बाहर निकालते हैं. वहीं इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग बाइक को रस्सी बांधकर नाले से निकालते नजर आते हैं. इस घटना में बाइक सहित नाले में गिरे युवकों में से एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. राजगढ़ के वार्ड क्रमांक-15 के रहवासियों का कहना है कि बाराद्वारि की पुलिया काफी सकरी है और उस पर रेलिंग भी नहीं है. पुलिया नई बनाई जानी है, जो की संभवतः स्वीकृत भी हो चुकी है. गनीमत ये रही कि ये हादसा रात के वक्त नहीं हुआ.