मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कायर हैं सिंधिया, जिस पार्टी से हारे उसी में शामिल हो गए', दिग्विजय सिंह का मंत्री पर तीखा हमला - Digvijay Singh on Scindia - DIGVIJAY SINGH ON SCINDIA

Digvijay Singh on Scindia: पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया जिस पार्टी से चुनाव हारे उसी में शामिल हो गए, ये बहादुरी नहीं कायरता है.

DIGVIJAY SINGH ON SCINDIA
दिग्विजय ने सिंधिया को कायर कहा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 7:08 AM IST

Updated : Mar 24, 2024, 7:17 AM IST

दिग्विजय ने सिंधिया को कायर कहा

राजगढ़।मध्यप्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार को गिराकर भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस कभी नहीं भूल पाएगी, क्योंकि ये वो क्षण थे जिनमें बढ़ें ही सालों के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने वापसी करते हुए सरकार बनाई थी, जिसे सिंधिया पलीता लगाते हुए 15 माह में ही गिरा गए. ऐसे में तत्समय से सिंधिया को लेकर शुरू हुई जुबानी जंग थमने का नाम ही नहीं लेती. यदि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की यदि बात करें तो अपने भाषणों में वे कई बार सिंधिया को कायर कहते हुए नजर आए हैं. इस बार भी उन्होंने यही किया, और म्यान से बाहर निकली तलवार का उदाहरण भी दिया.

बहादुर नहीं कायर हैं सिंधिया

दरअसल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले के दौरे पर हैं और वो एक के बाद एक कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ले रहे हैं. उसी क्रम में शनिवार को उन्होंने ब्यावरा में कांग्रेस पदाधिकारी वा कार्यकर्ताओ की बैठक ली और उन्हे संबोधित भी किया. अपने संबोधन में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा कि, ''बहादुरी तो वो होती है की जिससे लड़ाई लड़ रहे हो, जीतो या हारो, लड़ाई जारी रखना चाहिए. जब तलवार म्यान से निकल गई तो वापस क्यों डालते हो, थोड़े से गिर गए तो वापस से चढ़के लड़ाई शुरू क्यों नहीं करते. अब महाराज सिंधिया जिससे चुनाव हारे उसी में शामिल हो गए, ये बहादुरी की निशानी नहीं है ये कायरता की निशानी है.''

Also Read

दिग्विजय सिंह राजगढ़ से ठोकेंगे ताल, रतलाम से भूरिया को टिकट, कांग्रेस ने MP के लिए जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट - Congress 4th Candidates List

पीएम मोदी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं दिग्विजय सिंह, लोकसभा चुनाव को लेकर ये क्या बोल गए दिग्गी राजा - Digvijay Wants To Fight Modi

सियासत में कोई सगा नहीं! एक समय दिग्विजय सिंह की खासमखास रही मोना सुस्तानी मांगेंगी BJP के लिए वोट

दिग्विजय सिंह राजगढ़ से मैदान में

गौरतलब है की शनिवार देर रात को जारी हुई सूची में राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है और उनका मुकाबला राजगढ़ से भाजपा सांसद वा प्रत्याशी रोडमल नागर से होगा. रोडमल नागर पर भरोसा जताते हुए भाजपा ने उन्हें तीसरी बार सांसदी का टिकट दिया है. बता दें कि राजगढ़ दिग्विजय सिंह माना जाता है, वह यहां से सांसद रह चुके हैं.

Last Updated : Mar 24, 2024, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details