राजगढ़: शहर के गली और मोहल्ले में इधर से उधर घूमने वाले स्ट्रीट डॉग लगातार आमजनों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में पीड़ित परिवारों के द्वारा स्थानीय व जिला प्रशासन से शहर की गली और मोहल्ले में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगाई थी. जिसके पश्चात शुक्रवार से नगरपालिका ने टीम बुलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया है.
राजगढ़ में आवारा कुत्ते बना रहे लोगों को शिकार
आपको बता दें कि राजगढ़ शहर के लोग इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से इतने परेशान हैं कि, उन्होंने अपने बच्चो का अकेले घर से बाहर निकलना ही बंद करवा दिया है. क्योंकि शहर के गली और मोहल्ले में इधर से उधर घूमने वाले आवारा कुत्ते बच्चों व आमजन पर हमला कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों की बात करें तो राजगढ़ में लगभग एक दर्जन लोगों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं. जिस कारण लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में त्रस्त हुए लोगों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़कर शहर से दूर छोड़ने की गुहार लगाई थी.
नगर पालिका ने चलाया कुत्तों को पकड़ने का अभियान
उसी के फलस्वरूप राजगढ़ में शुक्रवार से नगर पालिका ने बाहर से टीम को बुलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की. पहले दिन में ही शहर से 70 से 80 कुत्तों को पकड़ा है. जिसके लिए बकायदा नगरपालिका और कुत्ते पकड़ने के लिए आई टीम शहर के गली मोहल्ले में जाकर आवारा कुत्तों को ढूंढती है और उन्हें अपने औजार में दबोच कर वाहन में डाल देती है.
Also Read: |