मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ आएं तो अपने रिस्क पर, यहां के कुत्ते हो चुके हैं जंगली, अब नगर पालिका ने उठाया यह कदम - rajgarh Catch street dog campaign - RAJGARH CATCH STREET DOG CAMPAIGN

राजगढ़ में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. कुत्ते आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. परेशान होकर रहवासियों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से शिकायत की. जिसके बाद नगरपालिका की टीम ने शहर से आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरु किया. पहले दिन टीन ने करीब 70 से 80 कुत्तों को पकड़ा है.

rajgarh Catch street dog campaign
स्ट्रीट डॉग पकड़ो अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 2:08 PM IST

राजगढ़: शहर के गली और मोहल्ले में इधर से उधर घूमने वाले स्ट्रीट डॉग लगातार आमजनों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में पीड़ित परिवारों के द्वारा स्थानीय व जिला प्रशासन से शहर की गली और मोहल्ले में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगाई थी. जिसके पश्चात शुक्रवार से नगरपालिका ने टीम बुलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया है.

राजगढ़ में चला स्ट्रीट डॉग पकड़ो अभियान (ETV Bharat)

राजगढ़ में आवारा कुत्ते बना रहे लोगों को शिकार
आपको बता दें कि राजगढ़ शहर के लोग इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से इतने परेशान हैं कि, उन्होंने अपने बच्चो का अकेले घर से बाहर निकलना ही बंद करवा दिया है. क्योंकि शहर के गली और मोहल्ले में इधर से उधर घूमने वाले आवारा कुत्ते बच्चों व आमजन पर हमला कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों की बात करें तो राजगढ़ में लगभग एक दर्जन लोगों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं. जिस कारण लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में त्रस्त हुए लोगों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़कर शहर से दूर छोड़ने की गुहार लगाई थी.

आवारा कुत्तों को पकड़ने में जुटी नगर पालिका (ETV Bharat)

नगर पालिका ने चलाया कुत्तों को पकड़ने का अभियान
उसी के फलस्वरूप राजगढ़ में शुक्रवार से नगर पालिका ने बाहर से टीम को बुलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की. पहले दिन में ही शहर से 70 से 80 कुत्तों को पकड़ा है. जिसके लिए बकायदा नगरपालिका और कुत्ते पकड़ने के लिए आई टीम शहर के गली मोहल्ले में जाकर आवारा कुत्तों को ढूंढती है और उन्हें अपने औजार में दबोच कर वाहन में डाल देती है.

Also Read:

महाकाल मंदिर में कुत्तों ने जमकर काटा बवाल, भक्तों की सांसे अटकी, काल भैरव में गार्ड ने भक्त की कर दी धुनाई

एमपी के आईएएस पकड़ेंगे कुत्ते, मोहन यादव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

सड़क पर चिल कर रहे थे कुत्ते के बच्चे, कार चालक ने रौंदकर मार डाला, वीडियो कर देगा इमोशनल

कई जगह हुआ विरोध, अब यह काम करेगी नगर पालिका
नगरपालिका के सैनिटरी इंस्पेक्टर गिरिराज कलोसिया ने बताया कि, ''हमारी टीम ने शुक्रवार देर रात तक लगभग 70 से 80 आवारा कुत्तों को शहर के गली और मोहल्ले से ढूंढ ढूंढ कर पकड़ा है. लेकिन कई जगह कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया. ऐसे लोगो से हम जल्द ही लिखित में आवारा कुत्तों से सबंधित पर्याप्त दस्तावेज मंगवाकर उनका रजिस्ट्रेशन कराएंगे. आमजन को यदि फिर से संबंधित व्यक्ति के कुत्तों ने काटा तो उसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी भी उस व्यक्ति की रहेगी. उनके विरुद्ध स्थानीय थाने में प्रकरण भी दर्ज करवाया जायेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details