राजगढ़। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है. यात्रा ने गुना जिले के बाद राजगढ़ जिले में प्रवेश किया. जिले के ब्यावरा में रोड शो किया, जिन्हें देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. ब्यावरा में पीपल चौराहे पर सभा को सम्बोधित करते वक्त भीड़ में खड़े युवक को इशारा कर राहुल गांधी ने जीप में बुलाया और उसका पूछा. उसने अपना नाम अरुण नागर बताया. राहुल बोले किस वर्ग में आते हो, नागर ने कहा ओबीसी. मानों इसी शब्द ने राहुल गांधी की ऊर्जा को दोगुना करते हुए केंद्र सरकार को घेरने का मौका दे दिया हो. राहुल ने ओबीसी और जातिगत गणना के लिए देश का एक्सरे करने को लेकर बयान दिया.
कार पर सवार होकर किया सभा को संबोधित
ब्यावरा के गुना नाके से राहुल गांधी ने खुली जीप में सवार होकर रोड़ शो की शुरुआत की. यह रोड़ शो पीपल चौराहे पहुंचा, जहां राहुल गांधी ने कार पर सवार होकर सभा को संबोधित किया. इसके बाद रोड़ शो भोपाल बायपास चौराहा पहुंचा. राहुल गांधी ब्यावरा से कुछ ही दूर भाटखेड़ी के पास शेरपूरा में किसानों के साथ खाट पंचायत में रूबरू हए. इस दौरान किसानों ने कांग्रेस नेता को अपनी समस्याएं बताईं. राहुल गांधी ने किसानों से कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो MSP पर कानूनी गारंटी देंगे.
Also Read: |