राजगढ़।सोमवार देर शाम से ब्यावरा के सबसे व्यस्त इलाके पीपल चौराहे पर एक स्कूल के विरोध में पैरेंट्स के साथ एबीवीपी कार्यकर्ता धरने दे रहे हैं. धरना मंगलवार सुबह भी चलता रहा. स्कूल द्वारा बच्चों की टीसी नहीं देने के विरोध में धरना चल रहा है. एबीवीपी ने एसडीएम गीतांजलि शर्मा के रवैये पर भी विरोध जताया है. आरोपी है कि एसडीएम ने उनके साथ बदसलूकी की.
पैरेंट्स ने लगाया स्कूल पर टीसी नहीं देने का आरोप
ब्यावरा के रहने वाले राजेंद्र जोशी का आरोप है कि उनकी बालिकाएं ब्यावरा शहर के एक निजी स्कूल में अध्ययन कर रही थीं, जिनकी टीसी के लिए वह स्थानीय व जिला लेवल के अधिकारियों से शिकायत कर चुका है. लेकिन सुनवाई नहीं हुई. ब्यावरा एसडीएम से भी शिकायत की गई. जब सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार को राजेंद्र जोशी एबीवीपी के पदाधिकारियों को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे. आरोप है कि एसडीएम ने एबीवीपी पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी की ओर वहां से भगा दिया.
एबीवीपी ने एसडीएम पर लगाए अभद्रता के आरोप
सोमवार शाम 5 बजे से ब्यावरा शहर के पीपल चौराहे पर एबीवीपी के पदाधिकारी धरने पर बैठ गए. इन्हें मनाने के लिए थाना प्रभारी, एसडीओपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन वे लोग नहीं माने और रातभर धरना प्रदर्शन जारी रखा. मंगलवार सुबह तक भी प्रदर्शन जारी रहा. वहीं एबीवीपी की प्रांत सह मंत्री मुस्कान सेन का कहना है कि एसडीएम यहां आएं और हमसे संबंधित विषय पर चर्चा करें. स्कूल पर तत्काल कार्रवाई करें और विद्यार्थी परिषद से की गई अभद्रता पर माफी मांगें. जब दोनो ही शर्तें मानी जाएंगी, तब हम धरना प्रदर्शन खत्म करेंगे.
एसडीएम ने माफी मांगने से किया इंकार
वहीं, ईटीवी भारत ने ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा से फोन पर कहा "उनके द्वारा कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया. यदि उन्हें संबंधित लोग स्कूल के खिलाफ शांतिपूर्ण ज्ञापन देंगे तो प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते जरूर धरनास्थल पर ज्ञापन लेने जाएंगी. रही बात माफी मांगने की तो ऐसा कुछ हुआ ही नहीं कि माफी मांगी जाए." इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा जब मौके पर पहुंची तो एबीवीपी ने ज्ञापन दिया. एसडीएम ने कहा कि जब टीसी लेने से इंकार किया तो स्कूल ने टीसी मुझे भेज दी है, जो मेरे ऑफिस में रखी है, वहां से ये ले सकते हैं.