मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्यावरा में ABVP का हंगामा, स्कूल पर TC नहीं देने का आरोप, स्टूडेंट्स के पिता ने अपने ऊपर उड़ेला पेट्रोल - Beawar ABVP Hungama - BEAWAR ABVP HUNGAMA

राजगढ़ जिले के ब्यावरा में एक पैरेट्स के साथ एबीवीपी पदाधिकारियों का धरना जारी है. एक निजी स्कूल पर टीसी नहीं देने का आरोप है. साथ ही एसडीएम पर बदसलूकी के आरोप भी एबीवीपी ने लगाए हैं. धरनास्थल पर मंगलवार सुबह छात्राओं के पिता ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. पुलिस उसे थाने ले गई.

BEAWAR ABVP HUNGAMA
ब्यावरा में पैरेट्स के साथ ही एबीवीपी पदाधिकारियों का धरना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 1:51 PM IST

राजगढ़।सोमवार देर शाम से ब्यावरा के सबसे व्यस्त इलाके पीपल चौराहे पर एक स्कूल के विरोध में पैरेंट्स के साथ एबीवीपी कार्यकर्ता धरने दे रहे हैं. धरना मंगलवार सुबह भी चलता रहा. स्कूल द्वारा बच्चों की टीसी नहीं देने के विरोध में धरना चल रहा है. एबीवीपी ने एसडीएम गीतांजलि शर्मा के रवैये पर भी विरोध जताया है. आरोपी है कि एसडीएम ने उनके साथ बदसलूकी की.

ब्यावरा में एक स्कूल के खिलाफ एबीवीपी का हंगामा (ETV BHARAT)

पैरेंट्स ने लगाया स्कूल पर टीसी नहीं देने का आरोप

ब्यावरा के रहने वाले राजेंद्र जोशी का आरोप है कि उनकी बालिकाएं ब्यावरा शहर के एक निजी स्कूल में अध्ययन कर रही थीं, जिनकी टीसी के लिए वह स्थानीय व जिला लेवल के अधिकारियों से शिकायत कर चुका है. लेकिन सुनवाई नहीं हुई. ब्यावरा एसडीएम से भी शिकायत की गई. जब सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार को राजेंद्र जोशी एबीवीपी के पदाधिकारियों को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे. आरोप है कि एसडीएम ने एबीवीपी पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी की ओर वहां से भगा दिया.

ब्यावरा में एबीवीपी का हंगामा, आत्मदाह का प्रयास (ETV BHARAT)

एबीवीपी ने एसडीएम पर लगाए अभद्रता के आरोप

सोमवार शाम 5 बजे से ब्यावरा शहर के पीपल चौराहे पर एबीवीपी के पदाधिकारी धरने पर बैठ गए. इन्हें मनाने के लिए थाना प्रभारी, एसडीओपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन वे लोग नहीं माने और रातभर धरना प्रदर्शन जारी रखा. मंगलवार सुबह तक भी प्रदर्शन जारी रहा. वहीं एबीवीपी की प्रांत सह मंत्री मुस्कान सेन का कहना है कि एसडीएम यहां आएं और हमसे संबंधित विषय पर चर्चा करें. स्कूल पर तत्काल कार्रवाई करें और विद्यार्थी परिषद से की गई अभद्रता पर माफी मांगें. जब दोनो ही शर्तें मानी जाएंगी, तब हम धरना प्रदर्शन खत्म करेंगे.

एसडीएम ने माफी मांगने से किया इंकार

वहीं, ईटीवी भारत ने ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा से फोन पर कहा "उनके द्वारा कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया. यदि उन्हें संबंधित लोग स्कूल के खिलाफ शांतिपूर्ण ज्ञापन देंगे तो प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते जरूर धरनास्थल पर ज्ञापन लेने जाएंगी. रही बात माफी मांगने की तो ऐसा कुछ हुआ ही नहीं कि माफी मांगी जाए." इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा जब मौके पर पहुंची तो एबीवीपी ने ज्ञापन दिया. एसडीएम ने कहा कि जब टीसी लेने से इंकार किया तो स्कूल ने टीसी मुझे भेज दी है, जो मेरे ऑफिस में रखी है, वहां से ये ले सकते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा में बीजामंडल के बाद अब दूसरा विवाद शुरू, गणेश प्रतिमा स्थापित करने को लेकर सेंट मैरी कॉलेज में हंगामा

घायल युवक की मौत के बाद भोपाल के हॉस्पिटल में तोड़फोड़, डॉक्टरों ने दी अस्पताल बंद की चेतावनी

एसडीएम के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

इसके बाद एसडीएम मौके से जाने लगी तो उनके खिलाफ नारेबाजी होने लगी. इसी दौरान राजेंद्र जोशी ने आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने बताया "ब्‍यावरा के घटनाक्रम में विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं." स्‍कूल के प्राचार्य के प्रतिवेदन का हवाला देते हुए भिलाला ने बताया कि राजेंद्र कुमार जोशी को उनकी पुत्रियों के स्‍थानांतरण प्रमाण पत्र डाक द्वारा उनके पते पर भेजे गए थे, जोकि उनके द्वारा लेने से इंकार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details