झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री इरफान अंसारी को मिला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का साथ, जानें क्या कहा - RAJESH THAKUR

धनबाद में कांग्रेस मिलन समारोह में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए. जहां इरफान अंसारी के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी.

Rajesh Thakur
युवा कांग्रेस मिलन समारोह में राजेश ठाकुर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2025, 3:53 PM IST

धनबाद: शहर के निरीक्षण भवन में युवा कांग्रेस की ओर से मिलन समारोह सह पिकनिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए. जहां उनका कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. उन्होंने कहा है कि राज्य में जल्द ही निगम चुनाव होंगे. उन्होंने मंत्री इरफान अंसारी के कुंभ स्नान करने संबंधी बयान पर भी बयान दिया.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत जल्द नगर निगम चुनाव होंगे. कई बंदिशें थीं, उसे हटा दिया गया है. ट्रिपल टेस्ट का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ उन सभी महिलाओं को भी मिलेगा, जो पात्र हैं, जो अभी तक वंचित हैं. 55 लाख महिलाओं को इस योजना से जोड़ा गया है. आवेदनों में भी त्रुटियां थीं. सभी को योजना का लाभ जरूर मिलेगा.

मीडिया से बात करते कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Etv Bharat)

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के कुंभ स्नान करने संबंधी बयान पर राजेश ठाकुर ने कहा कि कुंभ स्नान करने की इच्छा सभी की होती है. देश-विदेश से लोग कुंभ स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. मंत्री ने भी अपनी इच्छा जाहिर की है. इसमें कोई विवाद नहीं है, उन्हें जाना भी चाहिए.

साथ ही उन्होंने युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित पिकनिक कार्यक्रम की सराहना की और सभी को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश के सभी घरों में होते रहने चाहिए. वे अपना जीवन खुशी से जिएं. उनका जीवन हमेशा खुशहाल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details