उत्तरकाशी: बीती 15 सालों से राजीव गांधी नवोदय आवासीय विद्यालय चिन्यालीसौड़ उधार के कमरों में चल रहा है. पर्याप्त कक्षों के अभाव में यहां कक्षा 6 में स्वीकृत 60 सीटों की जगह केवल 30 ही छात्रों को प्रवेश मिल पाता है. जबकि, स्कूल भवन के निर्माण के लिए धारकोट और बनचौरा के 20 परिवारों ने बिजोटी तोक में अपनी 21 नाली भूमि शिक्षा विभाग को निशुल्क दान दी हुई है, लेकिन इसके बावजूद आज तक विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. ऐसे में संसाधनों के अभाव में छात्रों का भविष्य अधर में है.
गौर हो कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से साल 2008-09 में चिन्यालीसौड़ में राजीव गांधी नवोदय आवासीय विद्यालय की स्वीकृति दी गई थी. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उस समय विद्यालय का संचालन राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के 11 अतिरिक्त कक्षों में शुरू किया गया. जिनमें कार्यालय और छात्रावास का भी संचालन किया जा रहा है. कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक विद्यालय में कुल 7 कक्षाएं संचालित होती है.
ये भी पढ़ेंःराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय थली का हाल, छत से गिर रहा प्लास्टर, पिलर भी कमजोर, मरम्मत का इंतजार