हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर ही सिमट जाएगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष का भी नहीं मिलेगा दर्जा" - Rajeev Bindal Slams Congress - RAJEEV BINDAL SLAMS CONGRESS

Rajeev Bindal Slams Congress: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने ने कहा कि देश में कांग्रेस केवल 50 सीटों पर ही सिमटकर रह जाएगी. हालत यह होंगे कि कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष का भी दर्जा नहीं मिल पाएगा. वहीं, उन्होंने सुक्खू सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

RAJEEV BINDAL SLAMS CONGRESS
राजीव बिंदल का कांग्रेस पर निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 4:55 PM IST

Updated : May 21, 2024, 5:37 PM IST

राजीव बिंदल का कांग्रेस पर निशाना (ETV Bharat)

नाहन:लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है. बिंदल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस देश भर में 50 सीटों पर ही सिमटकर रह जाएगी. हालत यह होंगे कि कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष का भी दर्जा नहीं मिल पाएगा?

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 50 सीटों पर अटकने वाली है और नेता प्रतिपक्ष का दर्जा भी कांग्रेस को मिलने वाला नहीं है. वहीं, हिमाचल की जनता यह जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ हिमाचल का भविष्य जुड़ा है. कांग्रेस का एक भी विधायक और मंत्री ऐसा नहीं है, जिसने अपने विधानसभा क्षेत्र में परफॉर्म किया हो. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के चुनाव क्षेत्र में भी भारतीय जनता पार्टी की लीड आने वाली है. बाकी विधायकों को तो छोड़िए. इतना ही नहीं शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित विधायकों के क्षेत्रों से भी बीजेपी को लीड लेने वाली है और जनता इनके खिलाफ वोट करेगी. क्योंकि इन्होंने हर तरह से जनता को सिर्फ झूठ परोसा है.

बिंदल ने कहा कि देश एक स्थिर सरकार चाहती है. विकासशील सरकार चाहती है, जो केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं. कांग्रेस चुनाव प्रचार में कहीं नहीं है. दूसरा पिछले डेढ़ वर्ष में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में एक भी काम नहीं गिनवा पा रहे हैं. उन्होंने सीएम सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि वे लगातार पूछ रहे हैं कि एक काम गिनवाओ और 100 रुपए इनाम पाओ, लेकिन काम गिनवाने की बजाय वे बीजेपी को गालियां दे रहे हैं. डेढ़ वर्ष का समय कांग्रेस सरकार ने इसी में बिता दिया और सरकार के पास कुछ बताने को भी नहीं है. जनता निराश और हताश है. कांग्रेस सरकार बौखलाहट में है.

बिंदल ने आरोप लगाया कि 2022 में महिलाओं से फार्म भरवाएं और रद्दी की टोकड़ी में डाल दिए गए. आजकल फिर गैर कानूनी तौर पर फार्म भरवाने का काम चला हुआ है. चुनाव को हाईजैक करने के लिए काम किया जा रहा है. इसमें षड्यंत्र और बेईमानी हो रही है. बावजूद इसके हिमाचल का मतदाता जागरूक हैं और हर चीज को समझ रहे हैं. इसलिए एक जून को प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में वोट मिलेगा.

ये भी पढ़ें:"सुक्खू सरकार का कोई एक काम गिनाओ, 100 रुपए इनाम पाओ" बिंदल ने कांग्रेस पर कसा तंज

Last Updated : May 21, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details