नाहन: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैलियों को लेकर जानकारी दी. बिंदल ने बताया कि 24 मई को प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की 2 रैलियां आयोजित की गई है. जिसमें एक रैली सिरमौर जिले के नाहन में होगी और दूसरी रैली मंडी में होगी. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली धमाकेदार होने वाली है.
बिंदल ने नाहन में भाजपा मंडल की बैठक के दौरान कहा कि पीएम मोदी को लेकर हिमालच प्रदेश की जनता हमेशा उत्साहित रहती है. जब वही पीएम प्रदेश की तरफ रुख करते हैं तो कार्यकर्ताओं और जनता में नई ऊर्जा का संचार होता है. पीएम मोदी हिमाचल में रैलियों को संबोधित करेंगे और शिमला संसदीय सीट से सुरेश कश्यप और मंडी संसदीय सीट से कंगना रनौत के लिए सर्मथन के लिए चुनावी प्रचार करेंगे.
बिंदल ने कहा कि हिमाचल में इस बार चुनाव में 57,11,969 मतदाता वोट डालेंगे. निर्वाचन विभाग की जारी अंतिम सूची के मुताबिक 28,48,301 पुरुष, 27,97,209 महिला और 35 ट्रांस जेंडर मतदाता प्रदेश में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक-एक मतदाता का लगाव है. उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री देश के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को पिछाड़ने और तोड़ने का काम किया है. अगर आप यूपीए सरकार की तुलना वर्तमान एनडीए सरकार के साथ करेंगे तो फर्क साफ पता चलेगा कि मौजूदा दौर में भारत ने 100 गुणा तरक्की की है. बिंदल ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार ने भारत को 100 साल पीछे कर दिया था, उनका देश की प्रगति से किसी भी प्रकार का लगाव नहीं था, कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ देश को बेचने का और पीछे धकेलना का काम आता था.
ये भी पढे़ं: हाथ को मिलेगा जनता का साथ या फिर बागी खिलाएंगे कमल, लोकसभा के रण से ज्यादा छह सीटों के उपचुनाव की चर्चा