राजस्थानी फिल्म भरखमा की स्टार कास्ट जयपुर.साहित्य अकादमी से सम्मानित पुस्तक भरखमा पर बनी राजस्थानी फिल्म भरखमा 5 जुलाई को देश भर के 60 सिनेमा घरों में रिलीज होगी. फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च हुआ. श्रवण सागर राजस्थान फाउंडेशन की ओर से प्रस्तुत फिल्म भरखमा का मोशन पोस्टर लॉन्च किया गया. इस फिल्म के लेखक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी हैं और उन्हें साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार मिल चुका है. फिल्म का निर्देशन एस सागर ने किया है. कार्यक्रम के दौरान फिल्म का पहला गाना 'मने हो गयो है प्यार को' भी रिलीज किया गया.
अंजलि को रास आया राजस्थानी रंग :एक्ट्रेस अंजलि राघव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में काम करने का पहला मौका था. यहां की संस्कृति से जुड़ने का अलग ही मजा आया. अंजलि ने कहा कि वो हरियाणवी इंडस्ट्री में काफी समय से काम रही हैं, वहां गानों और अन्य प्रोजेक्ट्स में लोगों ने खूब प्यार दिया है. अब राजस्थानी सिनेमा से कनेक्ट होते हुए यहां की फिल्म की है. बता दें कि अंजलि हरियाणवी संगीत इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. वह बॉलीवुड फिल्म तेवर में भी काम कर चुकी हैं. कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा नामक धारावाहिक में भी नजर आई हैं.
पढ़ें. Rajasthani Film Festival: मारवाड़ी समाज की नई पहल, जममशेदपुर में राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन
5 जुलाई को 60 सिनेमा घरों में होगी रिलीज :फ़िल्म के मुख्य अभिनेता के किरदार निभा रहे श्रवण सागर ने कहा कि राजस्थानी भाषा और सिनेमा के लिए पिछले कई दशक से कार्य कर रहा हूं. इस बार हमने साहित्य को सिनेमा से जोड़ते हुए यह फिल्म तैयार की है. भरखमा पुस्तक को देशभर में काफी सराहा जा चुका है. इस पर हमने यह फिल्म बनाई है. इसकी शूटिंग जयपुर, सीकर, कोटा और शेखावाटी इलाकों में की गई है. इसमें हमने राजस्थान के यंग टैलेंट को मौका दिया है. राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में पहली बार 5 जुलाई को देशभर के 60 से अधिक सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया जाएगा. हमारा प्रयास है कि यह रीजनल सिनेमा भी अन्य राज्यों की तरह फिर से अपने मुकाम पर पहुंचे. राजस्थान में लंबे समय से इसी तरह की फिल्म की जरूरत थी. यह फिल्म राजस्थानी सिनेमा के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित होगी. इस फिल्म में प्रेम और एक्शन का भरपूर समावेश है.
स्टेंड विद राजस्थानी सिनेमा हैशटेग :एक्टर और क्रिएटर राजवीर गुर्जर और निक्स बोहरा ने बताया कि राजस्थानी सिनेमा को पहचान दिलाने के लिए हम कार्य कर रहे हैं. राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए हम अपने दिल से जुड़े हुए हैं. यह साहित्य पुस्तक पर बनी फिल्म है और इससे जुड़ना हमारे लिए भी खास है. हम सभी क्रिएटर्स ने मिलकर आज राजस्थानी सिनेमा के साथ खड़े होने के सोशल मीडिया पर कैम्पेन भी शुरू किया. इस कैम्पेन में अजय शर्मा, जेपी चौधरी, निशा गुर्जर, नैना चौहान, डीजी मावई, बल्ली बालपुर सहित कई लोगों ने सहयोग दिया और राजस्थानी सिनेमा और फिल्म भरखमा से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस मौके पर फिल्म के लीड एक्टर श्रवण सागर, एक्ट्रेस अंजली राघव, गरीमा कपूर, राजवीर गुर्जर बस्सी, निक्स बोहरा, जीतेन्द्र छाबड़ी, साहिल चंदेल मौजूद रहे.