कुचामनसिटी :राजस्थान की विधानसभा में शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 कांग्रेस विधायकों को बजट सत्र से निलंबितकर दिया है. इसे लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष सारिका सिंह चौधरी ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की विधानसभा में मर्यादा को तारतार कर देने वाला आज का यह दिन काले पन्नों में काले शब्दों में लिखा जाएगा. इस देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, जिन्हें पूरे विश्व ने इतना सम्मान दिया, उनके बारे में एक मंत्री अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है. इतना ही नहीं उसके पक्ष में सारे बीजेपी के विधायक खड़े होकर और शोर मचा रहे हैं और सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं. ये राजस्थान नहीं पूरे हिंदुस्तान के लिए एक शर्मनाक घटना है.
उन्होंने कहा कि इस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में सरकार के मंत्री ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. जब इस मामले में कांग्रेस के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया तो सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सदन से उन्हें 6 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. भाजपा कहती है कि वो सनातनी है. वो सनातनी परंपराओं का निर्वाण करते हैं. फिर एक व्यक्ति, जिसका स्वर्गवास हो चुका है, उनके बारे में इस तरीके की भाषा का उपयोग करते हैं? यह कौन सा धर्म व सनातनी परंपरा है. इसके विरोध में सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.