राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

6 विधायकों को निलंबित करने का मामला : कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी - 6 MLAS SUSPENDED

कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा समेत 6 कांग्रेस विधायकों को बजट सत्र से निलंबित करने के मामले में कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष ने ये चेतावनी दी है.

सारिका सिंह चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष, महिला कांग्रेस राजस्थान
सारिका सिंह चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष, महिला कांग्रेस राजस्थान (ETV Bharat Kuchaman)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2025, 7:06 AM IST

कुचामनसिटी :राजस्थान की विधानसभा में शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 कांग्रेस विधायकों को बजट सत्र से निलंबितकर दिया है. इसे लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष सारिका सिंह चौधरी ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की विधानसभा में मर्यादा को तारतार कर देने वाला आज का यह दिन काले पन्नों में काले शब्दों में लिखा जाएगा. इस देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, जिन्हें पूरे विश्व ने इतना सम्मान दिया, उनके बारे में एक मंत्री अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है. इतना ही नहीं उसके पक्ष में सारे बीजेपी के विधायक खड़े होकर और शोर मचा रहे हैं और सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं. ये राजस्थान नहीं पूरे हिंदुस्तान के लिए एक शर्मनाक घटना है.

उन्होंने कहा कि इस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में सरकार के मंत्री ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. जब इस मामले में कांग्रेस के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया तो सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सदन से उन्हें 6 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. भाजपा कहती है कि वो सनातनी है. वो सनातनी परंपराओं का निर्वाण करते हैं. फिर एक व्यक्ति, जिसका स्वर्गवास हो चुका है, उनके बारे में इस तरीके की भाषा का उपयोग करते हैं? यह कौन सा धर्म व सनातनी परंपरा है. इसके विरोध में सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढे़ं.विधानसभा में 'दादी पर' हंगामा, कांग्रेस की मांग माफी मांगे मंत्री, सत्ता पक्ष का आरोप- डोटासरा ने स्पीकर पर किया हमला

ये था मामला :सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा था 'पिछले बजट में 2023-24 में आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.' इस टिप्पणी पर विपक्ष भड़क गया था. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री की टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा था- यह क्या बकवास है? इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री रही हैं. उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. मामला इतना बिगड़ा कि कांग्रेस के विधायक वैल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी थी. संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि 'दादी' एक सम्मानजनक शब्द है, लेकिन तब तक विधायक स्पीकर की टेबल तक पहुंच गए थे. इसपर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details