जयपुर. प्रदेश में इस सप्ताह के आखिर तक कई जिलों में अति भारी के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर होने और परसंचरण तंत्र में बदलने से अब कम दबाव का क्षेत्र झारखंड के ऊपर बना हुआ है. इसके कारण भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में जारी रहेगी बारिश की गतिविधि :मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई भागों में, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने भरतपुर जिले में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक लगातार पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में 25, 26, 27 और 28 जुलाई तक लगातार 5 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है.