जयपुर : राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिली. हालांकि, मौसम केन्द्र ने मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस मानसून के सीजन में राजस्थान में सामान्य से 61 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. आमतौर पर प्रदेश में 1 जून से 9 सितंबर तक औसत बरसात 405.7MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 641.6MM हो चुकी है.
प्रदेश के इन जिलों में रहेगा येलो अलर्ट :मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिले में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन सभी 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.