राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ से बनेंगे बारिश के आसार, मौसम विभाग ने बताया कितना बढ़ेगा तापमान - RAJASTHAN WEATHER

प्रदेश में शिवरात्रि के बाद एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा, इसके बाद हल्की बारिश की संभावना है.

जयपुर मौसम विभाग
जयपुर मौसम विभाग (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 10:56 AM IST

जयपुर.मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार इस सप्ताह के मध्य तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में भी वृद्धि होगी और यह है 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. गुरुवार 27 फरवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रदेश में एक्टिव होगा, जिसके बाद अगले तीन दिन तक तीन संभागों में बारिश के आसार बन रहे हैं. बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.

शुक्रवार 28 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस दौरान शुक्रवार और शनिवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में एक मार्च तक रहेगा.

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ के बावजूद मौसम में आएगा यह बदलाव, मौसम विभाग ने बताया, कहां हुई कितनी बारिश

अब तक यह रहा तापमान का हाल : मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकतम औसत तापमान 29 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जबकि औसत न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. आज से राज्य के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल प्रदेश के 10 जिले 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान वाले रहे. इनमें ज्यादातर इससे पश्चिमी राजस्थान के हैं. इन सभी जिलों में लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. साथ ही मौसम शुष्क बना हुआ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details