जयपुर.मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार इस सप्ताह के मध्य तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में भी वृद्धि होगी और यह है 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. गुरुवार 27 फरवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रदेश में एक्टिव होगा, जिसके बाद अगले तीन दिन तक तीन संभागों में बारिश के आसार बन रहे हैं. बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.
शुक्रवार 28 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस दौरान शुक्रवार और शनिवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में एक मार्च तक रहेगा.