सिरोही : जिले में अब धीरे-धीरे सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है. हिल स्टेशन माउंट आबू पर तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बुधवार के मुकाबले 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के चलते लोगों की धूजीणी छूट गई है. लोग गर्म कपड़ों में लदे नजर आ रहे हैं. वहीं, अलसुबह लोग अलाव तापते भी देखे गए. लोग ठंड के चलते घरों में देर तक दुबके रहते हैं. वहीं, माउंट आबू का अधिकतम तापमान भी 19.8 डिग्री दर्ज किया गया. माउंट आबू घूमने आए पर्यटक इस मौसम का लुत्फ भी उठा रहे हैं.
तापमान में लगातार हो रही गिरावट : राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले एक सप्ताह से लगातार पारे में गिरावट हो रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया तो मंगलवार को 9 डिग्री. बुधवार को 6.8 व गुरुवार को 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान अब धीरे-धीरे जमाव बिंदु की ओर जा रहा है. माउंट आबू की सर्दी का लुत्फ उठाने गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में अब सर्दी के बढ़ने के बाद मौसम का लुत्फ उठाने के शौकीन पर्यटक माउंट आबू का रुख करेंगे.