जयपुर :प्रदेश में सर्दी की एंट्री के साथ ही अधिकांश शहरों में पारा लुढ़का है. कई स्थानों में कोहरा छाए रहने से आवाजाही पर असर हुआ है. राजस्थान में दर्ज मौसम के अपडेट के मुताबिक रविवार 17 नवंबर को प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. जयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान धौलपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया, जबकि सांगरिया में 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
इसके अलावा राज्य में हिल स्टेशन माउंट आबू 9 डिग्री सेल्सियस, सीकर 9.8, पिलानी 10.7, चूरू 11, वनस्थली 11.8, करौली 13.5, बारां (अंता) 13.7, सवाई माधोपुर 13.8, गंगानगर 13.9, बीकानेर, आबू रोड और जयपुर 14, चित्तौड़गढ़ 14.6, जोधपुर और अजमेर 14.7 और अलवर में 14.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
पढ़ें.कोहरे के आगोश में चूरू, घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर
दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर हुई फ्लाइट्स डायवर्ट :दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरा बढ़ने के साथ ही फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो रही है. कम विजिबिलिटी के चलते इन फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया है. सोमवार सुबह दिल्ली से 2 इंटरनेशनल और 8 घरेलू फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची. इनमें एयर इंडिया की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104, एयर इंडिया की पेरिस से दिल्ली फ्लाइट AI-2022, एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914, एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810, एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852, स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136, अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607, एयर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818, इंडिगो की मुम्बई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333 औ स्पाइसजेट की धर्मशाला से दिल्ली फ्लाइट SG-2938 को डायवर्ट किया गया है.
बढ़ने लगी सर्दी :मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 5 दिन में पारा और गिरेगा. इसके पहले बढ़ती सर्दी का एहसास जयपुर और बीकानेर संभाग में नजर आ रहा है. उत्तर भारत में हो रही बारिश और बर्फबारी से राजस्थान में मौसम पर यह प्रभाव पड़ रहा है. सोमवार सुबह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कोहरा देखा गया. इस दौरान विजिबिलिटी 500 से 200 मीटर तक दर्ज हुई है. सीकर जिले में सर्दी का असर बढ़ने के कारण फतेहपुर में तापमान 9.2 डिग्री दर्ज हुआ है और लोगों की दिनचर्या के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. श्रीमाधोपुर में भी सीजन का पहली बार कोहरा दिखाई का दिया है. वहीं, झुंझुनू में दूसरे दिन भी कई स्थानों पर कोहरा छाया रहा. इसके अलावा अलवर के बहरोड, खैरथल और भिवाड़ी के साथ-साथ भरतपुर के नदबई, भुसावर, डीग और धौलपुर के सरमथुरा इलाके में भी कोहरा देखने को मिला.
पढे़ं.कोहरे की चादर में लिपटा भरतपुर, ठंड और कोहरे के डबल अटैक से सहमा रामगढ़
नेशनल हाईवे पर आवाजाही प्रभावित :जयपुर संभाग में अल सुबह के वक्त घना कोहरा छाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की आवाजाही पर बड़ा असर देखा गया है. बहरोड कुण्ड रोड पर सोमवार सुबह इस सीजन का पहला घना कोहरा छाया रहा. यहां मांचल गांव के पास एक कार कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में कार सवार चालक सहित चार लोग बाल-बाल बच गए. एक और दुर्घटना में कांकर छाजा गांव के पास एक बस सड़क से उतरकर खेत में पलट गई. इस हादसे में चालक को हल्की चोट आई है. इलाके में धुंंध की वजह से विजिबिलिटी घटकर महज 50 मीटर रह गई. कोहरे की यातायात बाधित हुआ. नेशनल हाईवे-48, स्टेट हाईवे-114 और 111 के साथ ही ग्रामीण सड़कों पर भी वाहन धीमी गति से लाइट जलाकर चलते नजर आए.