सिरोही: जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 180 पेटी शराब की बरामद की है. मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह शराब कचरे की आड़ में गुजरात में ले जाई जा रही थी.
रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर नए वर्ष को लेकर राजस्थान- गुजरात सीमा पर चौकसी बरती जा रही है और 24 घंटे नाकेबंदी की जा रही है. इस दौरान एक ट्रक में भारी मात्रा में कचरा भरा था. वह गुजरात की ओर जा रहा था. पुलिस ने रुकवाया और पूछा तो ट्रक चालक ने कचरे को गुजरात में ले जाना बताया.
पढ़ें: शराब के नशे में झगड़ा होने पर दोस्त ने की हत्या, सिटी पार्क में शेफ थे आरोपी व मृतक
थानाधिकारी ने बताया कि इस पर पुलिस को ट्रक संदिग्ध लगा और ट्रक को किनारे लगाकर एक तरफ का कचरा हटाकर देखा तो उसमें बड़ी संख्या में शराब की पेटी भरी मिली. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त किया और ट्रक में मौजूद चालक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई शराब की कीमत 20 लाख से अधिक है. अवैध शराब की कार्रवाई में एसआई पूराराम, हैड कांस्टेबल किशनलाल रावत, कांस्टेबल प्रकाश कुमार और महेंद्र सिंह मौजूद रहे.
जेसीबी से खाली कराया कचरा: उन्होंने बताया कि तस्करों ने ट्रक में ऊपर तक बड़ी मात्रा में कचरा भरा था. पुलिस को शक हुआ कि गुजरात की तरफ कचरे से भरा ट्रक आज तक नहीं गया. इस पर ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक से कचरा निकालने के लिए पुलिस ने मौके पर जेसीबी मंगवाई और फिर ट्रक से कचरे को निकाला. इसके बाद नीचे बड़ी संख्या में शराब की पेटियां मिली.
चंडीगढ़ से आ रही थी शराब: पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ट्रक में पहले चंडीगढ़ से शराब भरी गई थी. इसके बाद इस पर कचरा भी चंडीगढ़ में ही भरा गया. यह अवैध शराब गुजरात के भुज ले जाई जानी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने मामले में चमनलाल पुत्र पदमदेव, मनोज कुमार पुत्र सुखराम ठाकुर दोनों निवासी हिमाचल प्रदेश और पिंकीलाल पुत्र हिसम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है.