जयपुर. राजस्थान में सूरज की तपिश के बाद तापमान में इजाफे का दौर बरकरार है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री का इजाफा हुआ. इस दौरान जहां बाड़मेर में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया, तो सोशल मीडिया पर सरहदी इलाके में रेत में सेंके गए पापड़ के जरिए बॉर्डर पर 50 डिग्री तापमान का भी दावा किया गया. करीब आधा दर्जन स्थानों में इस दौरान तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. फलौदी 47.8 , फतेहपुर 47.6, चूरू 47.4, जैसलमेर 47.02,जालोर 47.2 और वनस्थली 47.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी में 46.8, गंगानगर 46.7, जोधपुर में 46.5, बीकानेर 46.4, कोटा में 46.3 और डूंगरपुर में 46.01 डिग्री तापमान रहा. इस दौरान राजधानी जयपुर का तापमान भी 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सुबह से धूप ने दिखाई तेजी :गर्मी के टॉर्चर का एहसास सुबह सूरज चढ़ने के साथ होने लगता है. लोग जिस वक्त दफ्तरों की ओर रुख करते हैं, गर्म हवाओं का दौर उसी के साथ शुरू हो जाता है और रात तक राहत नहीं मिलती. गर्मी के कारण अब इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल होने लग गए हैं. सीजन में कूलर-पंखे की हवा भी बेअसर हो रही है. प्रदेश में रात का तापमान भी सामान्य से 5 से 6 डिग्री तक ऊपर जा चुका है. तेज गर्मी के बीच कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती से भी लोग परेशान है. बुधवार को इस सीजन का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. सरकार महत्वपूर्ण विभागों की छुट्टियों को रद्द करने का फैसला ले चुकी है गर्मी को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. 25 मई को नौतपा शुरू होगा, लेकिन उससे पहले मौसम विभाग ने 20 जिलों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.