जयपुर :बुधवार को एक बार फिर राजस्थान के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य में न्यूनतम तापमान फतेहपुर ( सीकर ) में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. आगामी 3 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही राज्य के उत्तरी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. राजधानी जयपुर सहित शेखावाटी के कई भागों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.