राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावाटी में फिर गिरा पारा, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. एक बार फिर तापमान में गिरावट का दौर जारी है. शेखावाटी में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

RAJASTHAN WEATHER UPDATE
शेखावाटी में फिर गिरा पारा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 1:18 PM IST

जयपुर :बुधवार को एक बार फिर राजस्थान के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य में न्यूनतम तापमान फतेहपुर ( सीकर ) में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. आगामी 3 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही राज्य के उत्तरी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. राजधानी जयपुर सहित शेखावाटी के कई भागों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, शेखावाटी में सर्दी के तीखे तेवर

फिर शेखावाटी में सर्द रहा तापमान :प्रदेश के शेखावटी अंचल में प्रमुख शहरों का तापमान निम्न रहा. इस दौरान फतेहपुर में 6.2 , चूरू में 8.2 , पिलानी में 9.5 और सीकर में 10.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. बुधवार को हिल स्टेशन माउंट आबू में एक बार फिर तापमान में गिरावट आई है. यहां 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

आगामी दिनों में फिर तापमापी के पारे में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. 10 डिग्री से कम तापमान वाले प्रदेश के अन्य शहरों जिनमें सिरोही 8.4 , अलवर 9.2 और करौली में 10.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. कल राजधानी जयपुर में 14. 2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details