जयपुर. प्रदेश में शनिवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई. इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान गंगानगर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कोटा में 32.7 डिग्री सेल्सियस के साथ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को कोटा और अजमेर संभाग के उत्तरी और पूर्वी भागों में मेघगर्जन/वज्रपात की गतिविधियां भी देखने को मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. इससे पहले मौसम विभाग ने 14 से 19 जून तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी की संभावना जाहिर की थी.
पढ़ें :राजस्थान में आज इन 18 जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - Rajasthan Weather Update
इन इलाकों में मानसून पूर्व की गतिविधियां : प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां कुछ क्षेत्र में देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, करौली, कोटा, बूंदी, बारां में कई जगह हल्की बारिश हुई. वहीं, जयपुर, भरतपुर और अलवर में दोपहर बाद कुछ जगह आंधी चली. मौसम के इस बदलाव से जयपुर में अधिकतम तापमान गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
महीने के आखिर में मानसून की एंट्री : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार बीते दिनों दक्षिण में मानसून की स्थिति स्थिर बनी रही थी. जिसके कारण बरसात के आगे बढ़ाने की संभावनाओं को ब्रेक लग गया था. उत्तर भारत में एक बार फिर मानसून के अनुकूल माहौल बनने के बाद अब जून के आखिर तक मानसून के राजस्थान में दाखिल होने की संभावना जाहिर की जा रही है. इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून हाड़ौती के रास्ते राजस्थान में दाखिल हो सकता है. अरब सागर से नमी मिलने के बाद मानसून जल्द पूरे महाराष्ट्र को कर कर लेगा. वहीं, बंगाल की खाड़ी में जैसे ही सिस्टम बनेगा उसके बाद मानसून रफ़्तार पकड़ेगा और राजस्थान की ओर बढ़ेगा.
इससे पहले मौसम केन्द्र जयपुर ने 16 जून को श्रीगंगानगर, सिरोही, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां और बांसवाड़ा जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 17 जून को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.