जयपुर : बुधवार को राज्य में राजधानी जयपुर सहित 17 जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अलर्ट वाले जिलों में आज बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार रहेंगे. बुधवार को झुंझुनू, सीकर, अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
17 जिलों में अलर्ट :मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 17 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. इनमें पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दक्षिणी राजस्थान के बूंदी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट वाले जिलों में झुंझुनू, सीकर, जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, बारां और झालावाड़ शामिल हैं. गुरुवार 16 जनवरी को कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, अजमेर, बूंदी, बारां और उदयपुर शामिल हैं.
पढ़ें.सर्दी की मार! शीतलहर के कारण राजस्थान के 28 जिलों में आज आठवीं तक स्कूल बंद, जानें डिटेल
दो सप्ताह मौसम का पूर्वानुमान :मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तेज सर्दी का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. वहीं, अगले दो सप्ताह तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. अगले दो सप्ताह तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान का अनुमान है. इस दौरान पारा सामान्य या उससे थोड़ा नीचे रहने के आसार हैं. वहीं, 22-23 जनवरी को हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आने की संभावना रहेगी.
यहां बंद रहेंगे स्कूल :प्रदेश में फिर से बारिश और ओलावृष्टि से सर्दी बढ़ने पर कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किए हैं. कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. शीतलहर को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले में कलेक्टर किशोर कुमार ने सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से 5वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 15 और 16 जनवरी की छुट्टी घोषित की है. अजमेर में भी कलेक्टर लोकबंधु ने 15 और 16 जनवरी को प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की है. वहीं, ब्यावर में कक्षा 8वीं तक 15 और 16 जनवरी को अवकाश रहेगा. नागौर में कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने 15 जनवरी को कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की है. जोधपुर में सभी स्टूडेंट्स के लिए 14 और 15 जनवरी और सवाई माधोपुर के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं की 16 जनवरी तक छुट्टी की गई है. डूंगरपुर में कक्षा 1 से 8वीं तक 15 और 16 जनवरी का कलेक्टर ने अवकाश घोषित किया है.
उदयपुर में बदला स्कूलों का समय :उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने सर्दी के असर को देखते हुए उदयपुर जिले में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है. यह बदलाव 15 से 18 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. उदयपुर जिले के स्कूलों का समय 15 से 18 जनवरी के लिए बदला गया है. जिले में कक्षा एक से 8 तक के स्टूडेंट का स्कूल सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक रहेगा, जबकि 9 से 12वीं तक की कक्षा का समय 10 बजे से रखा है. आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. स्कूलों के शिक्षकों का समय यथावत रहेगा. यह आदेश जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा.