राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बरसात से तापमान में गिरावट, इस दिन होगी कई जिलों में झमाझम बारिश - Rain in Rajasthan - RAIN IN RAJASTHAN

Rajasthan Weather Update, प्रदेश में कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.0 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आगे भी कई जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

प्रदेश में बारिश से तापमान में गिरावट
प्रदेश में बारिश से तापमान में गिरावट (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 2:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में उमस और गर्मी का मौसम बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.0 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिन में मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. बीकानेर जयपुर संभाग के कुछ भागों में अगले दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

इस दौरान उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की प्रबल संभावना है. रविवार को चूरू, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, दोसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश फतेहगढ़ जैसलमेर में 33 एमएम और पूर्वी राजस्थान के गलियाकोट डूंगरपुर में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, खानपुर-झालावाड़ में 117.0 मिमी बारिश, जालोर में अब भी तापमान 42 डिग्री के पार - Rajasthan Weather

26-27 जून को भारी बरिश का संभावना :रविवार को भी जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है. 25 जून से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 26-27 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 39.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 41.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 38 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 40.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 38 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 38.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 40 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 39.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 37.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें- अलवर में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना, तापमान गिरने से मिली राहत - Rain in Alwar

इसी प्रकार बीकानेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 40 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 40.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 39.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 40.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 40.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के करीब 17 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details