राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट, जानिए अब तक बरसा कितना पानी - Rain Alert - RAIN ALERT

Rajasthan Weather Update, प्रदेश में अपने पूरे रंग में दिख रहा मानसून मंगलवार से थोड़ा मंद पड़ता नजर आया है. बुधवार को मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों के अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्य बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Rajasthan Weather Update
आज इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट (Etv Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 1:12 PM IST

बारिश के बाद जलाशय लबालब (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर :पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र फिर से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर है. इसके असर से बुधवार को भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी और कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां 15-16 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 14 से 15 अगस्त तक कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

जयपुर में मानसून का कोटा पूरा :राजधानी जयपुर में जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक 582.3 मिली मीटर बारिश हुई है. इससे पहले जुलाई में 227 मिलीमीटर और अगस्त के 13 दिनों में ही 355.33 मिमी पानी बरसा है. जबकि मानसून सीजन यानी 1 जून से लेकर 30 सितंबर तक राजधानी में औसत बारिश का आंकड़ा 557.33 मिमी रहता है. जबकि अबकी बार 582.33 मिमी बारिश हो चुकी है जो की 25 मिलीमीटर ज्यादा है. औसत बारिश के आंकड़ों को देखा जाए तो इस बार 54 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश की अगर बात की जाए, तो राजस्थान में 402.43 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है. जो औसत से 45.06 फ़ीसदी ज़्यादा है. राज्य के 37 जिलों में असामान्य बारिश हुई है. हालांकि चार जिले सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में इस बार सामान्य से कम पानी बरसा है.

अब भी भरी सड़कें (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें -राजाखेड़ा की पार्वती नदी के रपटों पर बढ़ा पानी का वेग, कई गांवों से टूटा संपर्क - Heavy rain in Dholpur

मंगलवार को ये रहा बारिश का हाल : इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में जारी बारिश के दौर में हल्का विराम देखने को मिला. करौली के हिंडौन सिटी में पानी उतरा, लेकिन अभी निचले इलाकों में दो से तीन फीट पानी जमा है. कुछ जिलों में इस दौरान माध्यम से तेज बारिश हुई. जोधपुर में शाम को तेज बरसात के बाद एक बार फिर निचले इलाके जलमग्न हो गए. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा के बीच मेघगर्जन के साथ पानी बरसने का दौर जारी रहा. अलवर के मंडावर में इस दौरान 92 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बुधवार सुबह बादल छाए रहने के बाद राजधानी जयपुर में 10:00 बजे के करीब अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ. वैशाली नगर, सिरसी और अजमेर रोड के साथ झोटवाड़ा इलाके में इस दौरान मेघ जमकर बरसे.

बीसलपुर बांध में भरा कुल क्षमता का 57 फीसदी से अधिक पानी (ETV BHARAT JAIPUR)

बीसलपुर से राहत की खबर : लगातार बारिश के बीच जयपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से राहत की खबर है. यहां कुल क्षमता का 57 फीसदी से ज्यादा पानी आ चुका है, जो पेयजल के लिए पूरे 1 साल की सप्लाई के लिए काफी है बांध का फिलहाल आज सुबह जल स्तर 312.59 आरएल मीटर दर्ज किया गया. बांध में 24 घंटे के दौरान 12 सेंटीमीटर जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़ें -भारी बारिश के बाद सड़कें बनी दरिया, करंट लगने से ऑटो चालक की मौत, कल करौली-जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी - Heavy Rain in Jodhpur

गौरतलब है कि बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है. इसी तरह दौसा जिले का मोरेल बांध लबालब हो गया है. बांध फिर 5 साल बाद पूरा भरा है. इस बाँध को दौसा- सवाईमाधोपुर की लाइफलाइन कहा जाता है. जिससे दोनों जिलों में 73 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलता है. उधर जयपुर के आमेर सागर में आज चादर चलने की संभावना है. पुलिस ने आमेर सागर की सुरक्षा बढ़ाई है. शहर में तेज बारिश से पानी की आवक जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details