राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट, चार जिलों में सर्दी का येलो अलर्ट जारी - RAJASTHAN MAUSAM

मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के चार जिलों में सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा.

WEATHER UPDATE
सर्दी का येलो अलर्ट (Etv Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2025, 9:46 AM IST

जयपुर:दो फरवरी के बाद सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. चार और पांच तारीख को हुई हल्की बूंदाबांदी और बरसात के बाद प्रदेश में ठंडी हवाओं ने भी जोर पकड़ लिया है. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को शीतलहर को लेकर शेखावाटी के सीकर, झुंझुनू, चूरू और नागौर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा फिलहाल प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान उत्तरी हवाओं का प्रभाव नजर आएगा.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इन हवाओं के असर से 2 दिन में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी. इस कारण शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा और शीत लहर प्रभावी रहेगी.

पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी: तापमान में गिरावट, तेज हवाओं के साथ बढ़ेगी सर्दी

शुष्क मौसम के बाद फिर लौटेगी बारिश :राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 9 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने के बाद 10 और 11 तारीख को आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री के मध्य रहेगा. वहीं, न्यूनतम औसत तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. 10 फरवरी के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

यह रहा तापमान का हाल :बीते दिन प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. प्रदेश के 18 जिले ऐसे रहे, जिनका अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. हालांकि, इस बीच शेखावाटी एक बार फिर सर्द हवाओं से ठिठुर रही है. पिलानी, सीकर, फतेहपुर और चूरू में तापमान में गिरावट देखने को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details