राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज सर्दी का सितम जारी, प्रदेश के 13 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट - सर्दी का सितम

Rajasthan Weather Update, राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 10:49 AM IST

जयपुर. प्रदेश में तेज सर्दी का सितम जारी है. प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. घना कोहरा और शीत लहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. घना कोहरा होने की वजह से वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड से बचाव के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. शेखावाटी क्षेत्र समेत कुछ जगह पर 2 दिन शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में मौसम साफ है. तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कुछ जगह पर तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है. कहीं-कहीं घना कोहरा और शीत दिन दर्ज किया गया है. शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज की गई है. प्रदेश में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में आगामी तीन-चार दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. 26 जनवरी के बाद सर्दी में कमी होने की संभावना है.

पढ़ें :राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, माउंट आबू में पारा 0 डिग्री

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 24.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 23.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 23 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 16.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 19.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 24.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 22 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 23.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 24.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 26.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 25 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 21.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 24.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 18.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 17.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 16.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 19 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 20 डिग्री सेल्सियस, बारां में 23.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 26.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 26 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 19.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 20.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 19 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर में कोहरा

न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 3.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 2.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 7.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 6.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 5.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 5.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर 8.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 6.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 8.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार 26-27 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही सर्दी में भी कमी होगी. मौसम विभाग ने करीब 13 जिलों में घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्री गंगानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details