राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में उत्तर की ओर शिफ्ट हुई मानसून ट्रफ, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम - weather forecast

प्रदेश में बीते एक हफ्ते से जारी भारी बारिश के दौर में आज ब्रेक लगने के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के उत्तरी जिलों में बारिश जारी रहेगी, लेकिन भारी बारिश के दौर में फिलहाल कमी आएगी.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 8:21 AM IST

Rajasthan weather
Rajasthan weather (फाइल फोटो)

जयपुर.मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है. जिसके कारण 8 और 9 जुलाई को राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. हालांकि 10 जुलाई को फिर से भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई. 9-10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा आने वाले 2-3 दिन तक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में दोपहर बाद मेघ गर्जन और तूफान के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही जोधपुर संभाग के पूर्वी और उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से भारी मध्यम बारिश की संभावना है.

तारानगर और सुरोत में जमकर बरसे मेघ :रविवार को प्रदेश में जारी बरसात के दौर के बीच में चूरू के तारानगर में 141 मिलीमीटर, तो करौली के सुरोत में 137mm बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा श्रीगंगानगर में 84 और पिलानी में 41 मिमी बारिश हुई. राजधानी जयपुर और आसपास के इलाकों में भी इस दौरान हल्की बारिश का दौर देखने को मिला. प्रदेश के चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, करौली, जयपुर और डूंगरपुर जिले में बादल मेहरबान नजर आए.

पढ़ें: बारिश से टोंक बेहाल, बीसलपुर बांध में एक ही दिन में आया 50 दिन का पानी, अगले 2 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट :सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के 12 जिलों में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन के बीच बारिश होने की संभावना है. विभाग ने जयपुर, दौसा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चूरू , सीकर, झुंझुनूं, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details