राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के महावीर और हरिराम करेंगे चीन में कमाल, भारत का मान बढ़ाने को पूरी तरह से तैयार - Asian University Games 2024

Asian University Games 2024, राजस्थान विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने एशियन यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है. बास्केटबॉल में यूनिवर्सिटी के महावीर और हरिराम चौधरी का चयन हुआ है.

Asian University Games 2024
भारतीय टीम में बनाई जगह (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 7:06 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने एशियन यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है. बास्केटबॉल में यूनिवर्सिटी के महावीर और हरिराम चौधरी का चयन हुआ है. ये दोनों खिलाड़ी चीन के ताइपे में 2 से 7 सितंबर तक होने वाले 7वें एशियन यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र पहली बार बॉस्केटबाल में भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे. 7वें एशियन यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है. राजस्थान विश्वविद्यालय खेल बोर्ड सचिव डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के महावीर और हरिराम चौधरी ने इस प्रतियोगिता में चयन होने से पहले बॉस्केटबाल की कई प्रतियोगिताओं में अपना वर्चस्व दिखाया है.

इसे भी पढ़ें -'धोरों की धरती' पर होगा ओलंपिक खेल, आप भी ले सकते हैं भाग

सत्र 2023-24 में राजस्थान विश्वविद्यालय की बॉस्केटबाल (पुरुष) टीम ने पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में रजत पदक और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी अपना प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ियों ने इसी बॉस्केटबाल टीम का हिस्सा रहते हुए स्टेट और नेशनल प्रतियोगिताओं में भी पदक प्राप्त किए हैं. इन खिलाड़ियों के प्रयास और अभ्यास की वजह से ही कलिंगा विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में हुए सलेक्शन ट्रायल से इनका सलेक्शन भारतीय टीम में हुआ है.

वहीं, विश्वविद्यालय की बॉस्केटबाल टीम के प्रशिक्षक सुरेंद्र मीणा ने बताया कि बास्केटबॉल राजस्थान का राज्य खेल भी है. ऐसे में यहां के खिलाड़ी चीन के ताइपे में 2 से 7 सितंबर तक होने वाली 7वें एशियन यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे. ये विश्वविद्यालय और राजस्थान राज्य के लिए भी बड़ी उपलब्धि है. वहीं कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने भी इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details