जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को लिपिक ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती और पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों में से 15 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है. बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स और रोल नंबर बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किए हैं. वहीं, सूचना सहायक भर्ती में एक प्रश्न पर साक्ष्य के ओरिजिनल कंटेंट से छेड़छाड़ कर आपत्ति दर्ज कराने वाले 245 अभ्यर्थियों को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भी जारी किए गए हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करने के बाद अब ग्रेजुएशन और सीनियर सेकेंडरी लेवल की समान पात्रता परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थियों में से मुख्य भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 गुना अभ्यार्थियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को लिपिक ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती के 4197 पदों पर भर्ती के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है.
पढ़ें :छात्रावास अधीक्षक और पर्यवेक्षक (महिला) की मुख्य परीक्षा के लिए CET में सफल रहे 15 गुना अभ्यर्थियों का परिणाम जारी - Rajasthan Staff Selection Board
बोर्ड इस भर्ती परीक्षा को 11 अगस्त को आयोजित करने जा रहा है. बोर्ड की ओर से जारी परिणाम के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए जनरल की कट ऑफ 133.34, एससी की कट ऑफ 133.34 और एसटी की कट ऑफ 121.49 रही है. आपको बता दें कि इन 4197 पदों में शासन सचिवालय में लिपिक ग्रेड-II के 584 पद, राजस्थान लोक सेवा आयोग में लिपिक ग्रेड-II के 61 और राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय के लिए कनिष्ठ सहायक के 3552 पद शामिल हैं.
इसी तरह शुक्रवार को महिला अधिकारी का विभाग के लिए पर्यवेक्षक सीधी भर्ती के कुल 176 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराई गई समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की कट ऑफ जनरल की 221.86, ईडब्ल्यूएस की 221.56, एससी की 211.67, एसटी की 207.90, ओबीसी की 221.86 और एमबीसी की 221.86 कट ऑफ रही. जबकि महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ जनरल की 191.46, ईडब्ल्यूएस की 191.46, एससी की 175.69, एसटी की 180.12, ओबीसी की 191.46 और एमबीसी की 180.12 कट ऑफ रही. आपको बता दें कि महिला अधिकारिता विभाग में पर्यवेक्षक सीधी भर्ती में महिलाओं को 75% सीटों पर आरक्षण दिया गया है. बोर्ड की ओर से 7 सितंबर को ये भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.
उधर, सूचना सहायक भर्ती 2023 की प्राइमरी आंसर की को वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्ति आमंत्रित की गई थी. जिसके बाद इस भर्ती के मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न संख्या 50 पर 245 अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई गई, लेकिन जांच में सामने आया कि अभ्यर्थियों की ओर से अपलोड किए गए साक्ष्य के ओरिजिनल कंटेंट में बदलाव करते हुए इसे अपलोड किया गया, जिसे दंडनीय अपराध मानते हुए बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों से 7 दिन में स्पष्टीकरण मांगा और अब आखिरी मौका देते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण नहीं देने पर एक तरफा कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. यही नहीं मूल कंटेंट के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभ्यर्थियों के नाम रोल नंबर सहित सार्वजनिक भी किए हैं.