जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आगामी दिनों में होने वाली 10 भर्ती परीक्षाओं में पात्रता नहीं रखने वाले अभ्यार्थियों को 2 मई तक नाम वापस लेने का एक मौका दिया गया था, जिसमें तकरीबन 6500 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ किया, लेकिन इनमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी थे, जिन्होंने गलती से अपना फॉर्म विड्रॉ कर लिया. ऐसे अभ्यर्थियों को 14 मई तक एप्लीकेशन देकर अपनी गलती सुधारने का मौका दिया गया है.
6500 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ किया था :बीते दिनों हुई पीटीआई और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती सहित अन्य भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की ओर से फर्जी दस्तावेज पेश कर गलत तरीके से नौकरी लेने का प्रयास किया गया था. इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा के आवेदन में फर्जी दस्तावेज लगाए जाने की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद 5934 पदों पर होने वाली पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा से 471 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ कर लिया था. इसी तरह 176 पदों पर होने वाली पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती से 843 अभ्यर्थी, 335 पदों पर होने वाली छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-॥ सीधी भर्ती-2024 (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) से 677 अभ्यर्थी, 202 पदों पर होने वाली पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती-2024 से 233 अभ्यर्थी, 112 पदों पर होने वाली छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती-2024 (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) से 825 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ कर लिया था.