वासुदेव देवनानी (ETV Bharat Ajmer) अजमेर: वासुदेव देवनानी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के वक्त जिस तरह की घटनाएं हुईं थीं, उसी तरह की घटनाएं बांग्लादेश में हो रही हैं जो चिंताजनक और भारत की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. प्रदेश में सकल हिंदू समाज ने कई जगह रैलियां करके एक जुटता दिखाई है. निश्चित रूप से इससे पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत होंगे. साथ ही मोदी बांग्लादेश के नए सत्ताधारी दल से मजबूती के साथ वार्ता कर रहे हैं. देश में सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत बढ़ानी होगी.
देवनानी ने कहा कि देश के चारों ओर दुश्मन है. चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश हैं. लिहाजा हम सबको राष्ट्र प्रथम की सोच रखते हुए एक साथ खड़ा होना चाहिए. मेरा आग्रह है कि हर भारतीय एक हो, यह देश हमारा है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर के प्रशासन को भी मैंने निर्देश दिए हैं कि वह अजमेर में अवैध रूप से बसे रोहिंग्या और बांग्लादेशी का सर्वे करे. खासकर पहाड़ियों पर बसे हुए लोगों का सर्वे कर उन्हें चिन्हित करे. सर्वे के बाद प्रशासन आगामी कदम उठाए और जो अनाधिकृत रूप से यहां रह रहे हैं, उन्हें यहां से विदा करे.
पढ़ें :देवनानी बोले- दुनिया की कोई भी ताकत संविधान को समाप्त नहीं कर सकती, आपातकाल पर कही ये बड़ी बात - Rajasthan Assembly Speaker
अजमेर में विकास को लगेंगे पंख : बातचीत में देवनानी ने कहा कि आध्यात्मिक, सांस्कृतिक तौर पर अजमेर में विकास की गति आई है. अजमेर में पेयजल की समस्या अधिक रहती थी. पेयजल के लिए 650 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. वहीं, ईआरसीपी के माध्यम से भी अजमेर में पानी आएगा और यहां के बांध, तालाब में पानी रहेगा. अजमेर के विकास को पंख लगाने की बात कहते हुए देवनानी ने कहा कि अजमेर में 40 वर्ष पुरानी अजमेर बस अड्डे की इमारत है. बस अड्डे के समीप रोडवेज का वर्कशॉप है इस वर्कशॉप को अन्यत्र स्थानांतरित करके बस अड्डे का दायरा बढ़ाया जाएगा, साथ ही 40 करोड़ रुपए की लागत से अत्यधिक बस स्टैंड तैयार होगा.
चामुंडा माता मंदिर पर बनेगा रोप-वे और अजयपाल में होगी लेपर्ड सफारी : अजमेर में चामुंडा माता मंदिर पर रोप-वे बनेगा. इसके अलावा अजयपाल क्षेत्र में लेपर्ड सफारी को भी विकसित करने की योजना है. अजमेर के निकट काजीपुरा में स्पोर्ट्स कॉलेज बनेगा. वहीं, पटेल स्टेडियम में एथलेटिक एकेडमी की घोषणा की गई है. पहले ही बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर को काफी सौगातें दी हैं.