राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

असली परीक्षा पास कर बने थानेदार, SOG ने ली डमी परीक्षा तो खुली ट्रेनी एसआई की पोल, नतीजे देखकर चौंक गए अफसर - Rajasthan SI Exam Paper Leak Case

SI Exam Paper Leak Case, एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने का खुलासा होने के बाद इस पूरी भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं. परीक्षा पास कर ट्रेनिंग ले रहे थानेदारों में कितने फर्जी हैं और किस-किस ने मेहनत से परीक्षा पास की है. यह जानने के लिए एसओजी के अधिकारियों ने सभी ट्रेनी एसआई की अपने स्तर पर डमी परीक्षा ली.

SI Exam Paper Leak Case
SI Exam Paper Leak Case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 10:18 AM IST

जयपुर.राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) की एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने का खुलासा होने के बाद इस पूरी भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं. परीक्षा पास कर ट्रेनिंग ले रहे थानेदारों में कितने फर्जी हैं और किस-किस ने मेहनत से परीक्षा पास की है. यह जानने के लिए एसओजी के अधिकारियों ने सभी ट्रेनी एसआई की अपने स्तर पर डमी परीक्षा ली. इस कवायद में गिरफ्तार हुए ट्रेनी एसआई के साथ ही जो एसआई आरपीए, जयपुर और पीटीएस, किशनगढ़ में ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्हें भी शामिल किया गया. जो पेपर असली परीक्षा में आया. वही पेपर ट्रेनी एसआई को दिया गया और उतना ही समय दिया गया. जितना परीक्षा केंद्र पर मिला था. लेकिन परिणाम देखकर एसओजी के अधिकारियों का भी सिर चकरा गया.

गिरफ्तार ट्रेनी एसआई 20 प्रतिशत पेपर हल कर पाए :दरअसल, एसओजी की गिरफ्त में चल रहे ट्रेनी एसआई की एसओजी मुख्यालय में परीक्षा ली गई. जबकि राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 605 ट्रेनी एसआई की आरपीए में परीक्षा ली गई. इसी तरह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़ में प्रशिक्षणरत 85 एसआई की परीक्षा वहीं ली गई. एसओजी ने जिन ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. वे 20 प्रतिशत पेपर भी हल नहीं कर पाए. जबकि 400 अन्य एसआई ऐसे हैं. 50 फीसदी प्रश्नों के जवाब भी मुश्किल से दे पाए.

इसे भी पढ़ें -पेपर लीक में गिरफ्तार ट्रेनी एसआई के ठिकानों पर एसओजी की छापेमारी, संदिग्ध दस्तावेज मिले, आज कोर्ट में पेश करेगी SOG

कोर्ट में रखेंगे डमी परीक्षा के नतीजे :एसओजी के एडीजी वीके सिंह का कहना है कि बड़ी संख्या में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाने की जानकारी मिलने के बाद एसआई भर्ती में चयनित सभी एसआई की परीक्षा लेने पर लंबे समय से विचार किया जा रहा था. सभी ट्रेनी एसआई की मंगलवार को परीक्षा ली गई. जिससे एक अनुमान जांच टीम के सामने आया है. इस संबंध में कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें -Paper Leak: एसओजी की हेल्पलाइन पर शिकायतों का अंबार, सबसे ज्यादा एसआई भर्ती की शिकायत

14 ट्रेनी एसआई को आज करेंगे कोर्ट में पेश :एसओजी शुरुआत में गिरफ्तार 14 ट्रेनी एसआई को आज रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश करेगी. उन्हें चार बार में 14 दिन की रिमांड पर लिया गया है. अब आज उन्हें5वीं बार कोर्ट में पेश किया जाएगा. जबकि पेपर लीक मामले में भरतपुर एसपी ऑफिस से गिरफ्तार जगदीश सिहाग और उसकी बहन इंदुबाला चार दिन के लिए एसओजी की रिमांड पर है. इसी तरह पेपर लीक गिरोह से जुड़े हर्षवर्धन मीणा, जगदीश विश्नोई, राजेंद्र कुमार यादव और राजेश दो दिन के रिमांड पर चल रहे हैं. इनसे भी एसओजी पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details