जयपुर.राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) की एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने का खुलासा होने के बाद इस पूरी भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं. परीक्षा पास कर ट्रेनिंग ले रहे थानेदारों में कितने फर्जी हैं और किस-किस ने मेहनत से परीक्षा पास की है. यह जानने के लिए एसओजी के अधिकारियों ने सभी ट्रेनी एसआई की अपने स्तर पर डमी परीक्षा ली. इस कवायद में गिरफ्तार हुए ट्रेनी एसआई के साथ ही जो एसआई आरपीए, जयपुर और पीटीएस, किशनगढ़ में ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्हें भी शामिल किया गया. जो पेपर असली परीक्षा में आया. वही पेपर ट्रेनी एसआई को दिया गया और उतना ही समय दिया गया. जितना परीक्षा केंद्र पर मिला था. लेकिन परिणाम देखकर एसओजी के अधिकारियों का भी सिर चकरा गया.
गिरफ्तार ट्रेनी एसआई 20 प्रतिशत पेपर हल कर पाए :दरअसल, एसओजी की गिरफ्त में चल रहे ट्रेनी एसआई की एसओजी मुख्यालय में परीक्षा ली गई. जबकि राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 605 ट्रेनी एसआई की आरपीए में परीक्षा ली गई. इसी तरह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़ में प्रशिक्षणरत 85 एसआई की परीक्षा वहीं ली गई. एसओजी ने जिन ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. वे 20 प्रतिशत पेपर भी हल नहीं कर पाए. जबकि 400 अन्य एसआई ऐसे हैं. 50 फीसदी प्रश्नों के जवाब भी मुश्किल से दे पाए.
इसे भी पढ़ें -पेपर लीक में गिरफ्तार ट्रेनी एसआई के ठिकानों पर एसओजी की छापेमारी, संदिग्ध दस्तावेज मिले, आज कोर्ट में पेश करेगी SOG