जयपुर :खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. जन-जन की आस्था के केंद्र खाटू श्यामजी मंदिर में एकादशी मेले की भारी भीड़ को देखते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने मंगलवार को सिंधी कैंप बस स्टैंड से 150 अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को राहत पहुंचाई.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि मंगलवार को खाटू श्याम जी मार्ग पर अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए रोडवेज की ओर से सिंधी कैंप बस स्टैंड से नियमित बस सेवा के साथ लगभग 150 बसों का संचालन किया गया. इस मार्ग पर शेड्यूल की बसों के अलावा यात्री भार के अनुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को गंतव्य तक रवाना किया गया. खाटू श्यामजी मार्ग पर यात्री भार बढ़ने पर आवश्यकता के अनुसार और भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा.