राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

24 घंटे में 4 बच्चियों से दुष्कर्म, फिर भी चुप्पी, राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है : खाचरियावास - Khachariyawas Targets BJP - KHACHARIYAWAS TARGETS BJP

राजस्थान में लगातार बाढ़ रही दुष्कर्म की वारदातों को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में दुष्कर्म की घटना को लेकर भाजपा हंगामा कर रही है. उनकी सरकार में राजस्थान में हर दिन दो दर्जन से ज्यादा दुष्कर्म हो रहे हैं, फिर भी यहां चुप्पी साधे बैठे हैं.

Pratap Singh Khachariyawas
खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 3:11 PM IST

प्रताप सिंह खाचरियावास (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान में लगातार बाढ़ रही दुष्कर्म की वारदातों को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- बंगाल में दुष्कर्म की घटना को लेकर भाजपा हंगामा कर रही है. उनकी सरकार में राजस्थान में हर दिन दो दर्जन से ज्यादा रेप हो रहे हैं, फिर भी यहां चुप्पी साधे बैठे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस पर जवाब देना चाहिए.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जोधपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ वहां काम करने वाले कर्मचारी ही दुष्कर्म करते हैं. जोधपुर में 24 घंटे में चार बच्चियों से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. प्रदेश में हर दिन दो दर्जन से ज्यादा दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. खाचरियावास ने दुष्कर्म की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा दुष्कर्म की घटना को लेकर आंदोलन कर रही है और यहां राज्य की भाजपा की सरकार के मुखिया और नेताओं के पास दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों एवं उनके परिवारजनों से मिलने का समय तक नहीं है.

पढ़ें :जोधपुर फिर शर्मसार, एमजीएच अस्पताल में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी डिटेन - Gang rape in Jodhpur

पीड़ित बच्चियों-परिवार से मिलना चाहिए सीएम को : खाचरियावास ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जोधपुर जाकर पीड़ित बच्चियों से मिलना चाहिए और उनके परिवारजनों से मिलकर बच्चियों के इलाज की पूरी व्यवस्था करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. मुख्यमंत्री और मंत्री जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे लगता है कि सरकार चलाने की बजाय सर्कस चल रहा है. किसी को जनता की सुध लेने की फुर्सत नहीं है. चौराहे पर खड़ी होकर पुलिस चौथवसूली कर रही है. उनकी ड्यूटी अस्पताल में बच्चियों की सुरक्षा में लगानी चाहिए.

डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बढ़े अपराध : खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है. इसके बाद रोजाना पूरे प्रदेश में रोजाना दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा दुष्कर्म, लूट, हत्या, अपहरण, डकैती जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं. कानून व्यवस्था ठीक करने को लेकर सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है. मुख्यमंत्री और मंत्री पिछले 8 महीने से सिर्फ पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को कोसने में लगे हुए हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा किसके मिलने से कौन सा काम हो सकता है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details