जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग की जारी कार्यक्रम के अनुसार 14 अगस्त को नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 3 सितंबर को आवश्यक हुआ तो मतदान होगा. मतदान के आंकड़े देखें तो इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार की जीत तय है. बता दें कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यहां एक राज्यसभा सीट खाली हुई है. जिस एक सीट पर उपचुनाव होना है, अगर कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा तो निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है.
ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम :भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में रिक्त हुई एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया, जिसके अनुसार 14 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी. 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख होगी, 27 अगस्त को नामांकन वापस ले सकेंगे और जरूरी हुआ तो 3 सितंबर को मतदान होगा. बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं, इनमें से 5 कांग्रेस के पास और 4 भाजपा के पास है. एक सीट खाली है. इसी पर चुनाव होना है. यदि यह सीट भी भाजपा के खाते में जाती है तो दोनों पार्टियों के पास 5-5 सीटें हो जाएंगी.