सचिन पायलट का बड़ा बयान (ETV Bharat Jaipur) जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक के विधायक सचिन पायलट बुधवार को जयपुर जिले के आंधी में राव बादा जी की मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान पायलट का मंच से दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर जनता वायरल हो रहा है. सचिन पायलट ने मंच से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास के हालिया बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने पायलट की राजनीतिक करियर के खात्मे के अलावा खुद को पायलट समर्थकों से असुरक्षित भी बताया था.
राधा मोहन दास के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि विरोधियों का सम्मान करना और अपने प्रतिद्वंदियों को इज्जत देना, संयम और मर्यादा की सीमा को नहीं लांघना, यह हमारी राजनीति का परिचय है. वे बोले कि राजस्थान तो अतिथि देवो भवः की भूमि है, जो भी आए उसका स्वागत है. वाणी में विनम्रता रहनी चाहिए और राजनीति की बात है तो उपचुनाव आ रहे हैं. दो-दो हाथ कर लेंगे. पता चल जाएगा, जीवन में समय कभी एक जैसा नहीं रहता.
पढ़ें :राधा मोहन दास बोले- राजस्थान में अगर मुझ पर कोई खतरा हुआ तो उसके जिम्मेदार सचिन पायलट होंगे - Big Attack On Sachin Pilot
यह है पूरा मामला : बीते दिनों भाजपा प्रभारी ने अपने टोंक दौरे पर मीडिया से बातचीत के दौरान राधा मोहन दास ने कहा था कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की राजनीति अब हाशिए पर जा चुकी है. इसके बाद सचिन पायलट समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राधा मोहन अग्रवाल के पोस्टर पर स्याही फेंक दी थी. वहीं, उनकी गाड़ी पर पथराव की भी खबरें आईं थीं. इसके बाद उदयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए राधा मोहन ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और किसी भी घटना के पीछे सचिन पायलट को जिम्मेदार कहा था.
अनिल चोपड़ा की हार का जिक्र : अपने भाषण के दौरान सचिन पायलट ने मंच से जयपुर ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल चोपड़ा के लोकसभा चुनाव का जिक्र किया. पायलट ने कहा कि यहां मेरा छोटा भाई अनिल चोपड़ा बैठा है. आपने इनको जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आपने खूब खींच कर वोट किया था, लेकिन बेइमानी करके इनको हरा दिया गया. सचिन पायलट बोले कि अनिल आप फिक्र मत करो, जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है.
कार्यक्रम में यह नेता रहे मौजूद : दांतली में आयोजित इस कार्यक्रम में कई सांसद और विधायक मौजूद थे. पायलट के साथ 6 विधायक और दो सांसद कार्यक्रम में पहुंचे. इनमें सांसद मुरारी लाल मीणा और हरिशचन्द्र मीणा के अलावा विधायक मनीष यादव, घनश्याम मेहर, मांगीलाल मीणा, कांति मीणा, अभिमन्यु पूनिया और अमीन कागजी मौजूद रहे. वहीं, कई पूर्व विधायकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पायलट के काफिले में भिड़े वाहन : सचिन पायलट के दौरे के दौरान उनके काफिले में शामिल गाड़ी आपस में भिड़ गई. हादसा तब हुआ, जब सचिन पायलट का काफिला जयपुर से भवानी गांव की ओर जा रहा था. दुर्घटना के दौरान पायलट के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दौरान टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीना की गाड़ी में मामूली नुकसान हुआ, जो पीछे चल रही स्कॉर्पियो से भिड़ गई. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दुर्घटना के वक्त सांसद का स्टाफ गाड़ी में मौजूद था.