जयपुर.राजस्थानपुलिस प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण के लिए अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदेशभर में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में 15,809 पुलिस कर्मियों की 4,483 टीमों ने अपराधियों के 17,464 ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने 8,368 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह अभियान मुख्यतः जघन्य व गंभीर अपराधों, मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, लूट, डकैती से जुड़े अपराधों में वांछित चल रहे अपराधियों, इनामी और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर केंद्रित रहा.
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की सतत निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई की गई. सभी रेंज आईजी ने पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग की. स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों की ओर से कार्रवाई की गई. अभियान में प्रदेश में आर्म्स, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में वांछित 737 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी और 299 दंड प्रक्रिया संहिता में 5,325 अपराधियों और 140 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य प्रकरणों में वांछित 2,166 बदमाशों समेत 8,368 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.