राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान, पुलिस ने 17,464 ठिकानों पर दी दबिश, 8,368 बदमाश किए गिरफ्तार - special operation of police

राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेश भर में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत 2 दिन में 15,809 पुलिस कर्मियों की 4,483 टीमों ने 17,464 ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने 8,368 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

police operation against criminals
police operation against criminals

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 10:15 PM IST

जयपुर.राजस्थानपुलिस प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण के लिए अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदेशभर में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में 15,809 पुलिस कर्मियों की 4,483 टीमों ने अपराधियों के 17,464 ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने 8,368 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह अभियान मुख्यतः जघन्य व गंभीर अपराधों, मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, लूट, डकैती से जुड़े अपराधों में वांछित चल रहे अपराधियों, इनामी और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर केंद्रित रहा.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की सतत निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई की गई. सभी रेंज आईजी ने पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग की. स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों की ओर से कार्रवाई की गई. अभियान में प्रदेश में आर्म्स, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में वांछित 737 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी और 299 दंड प्रक्रिया संहिता में 5,325 अपराधियों और 140 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य प्रकरणों में वांछित 2,166 बदमाशों समेत 8,368 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.

इसे भी पढ़ें-बदमाशों पर शिकंजा, दो दिनों में पुलिस की 341 टीमों ने 1974 स्थानों पर दी दबिश

ये जिल रहे पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर :एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक दो दिवसीय अभियान के अंतर्गत कार्रवाई कर बदमाशों की धरपकड़ में उदयपुर, कोटा और अजमेर रेंज पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. उदयपुर रेंज में समग्र रूप से 1,528, कोटा रेंज में 1,110 और अजमेर रेंज में 996 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. सीकर रेंज में 247, जोधपुर रेंज में 471, बीकानेर रेंज में 796, जयपुर रेंज में 642, पाली रेंज मे 539, भरतपुर रेंज में 553 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं, बांसवाड़ा रेंज में 365, जयपुर आयुक्तालय में 634 और जोधपुर आयुक्तालय में 487 आपराधिक असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है.

चित्तौड़गढ़ में 477 बदमाश गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया. जिले के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में 146 विशेष टीम गठित की गई. दो दिन चले इस अभियान में 627 पुलिस कर्मियों ने जिले के 817 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी. पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 477 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details