राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस जयपुर में 29-30 अगस्त को, सीएम भजनलाल करेंगे उद्घाटन - Policing with Excellence - POLICING WITH EXCELLENCE

Rajasthan Police Officers Confrence, प्रदेश में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा से जुड़े सरोकारों पर राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी 29 और 30 अगस्त को राजधानी जयपुर में जुटेंगे. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में गुरुवार से आयोजित होने वाली दो दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस में चिंतन-मनन करते हुए बेहतर पुलिसिंग का रोडमैप तैयार करेंगे.

DGP Utkal Ranjan Sahu
डीजीपी उत्कल रंजन साहू (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 6:08 PM IST

जयपुर: प्रदेश में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा से जुड़े सरोकारों को लेकर राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी 29 और 30 अगस्त को राजधानी जयपुर जुटेंगे. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में गुरुवार से आयोजित होने वाली दो दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस में चिंतन-मनन करते हुए बेहतर पुलिसिंग का रोडमैप तैयार करेंगे.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि जयपुर में इस साल की शुरूआत में जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए राष्ट्रीय स्तर की डीजीपी-आईजी सम्मेलन में लिए गए निर्णय के क्रम में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 'पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड' विषय पर आयोजित इस विशेष कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे. उद्घाटन सत्र में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़़म, राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार सहित राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें :नए कानून लागू करवाने में राजस्थान पुलिस सक्षम और तैयार, चौकियों से लेकर पुलिस मुख्यालय तक हुई ट्रेनिंग- डीजीपी - NEW LAWS

पुलिस अधिकारी और विशेषज्ञ देंगे प्रेजेंटेशन : डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने बताया कि कांफ्रेंस में दो दिन की अवधि में राज्य में बेहतर पुलिसिंग पर केंद्रित मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विषय विशेषज्ञ अलग-अलग सेशंस में अपना प्रेजेंटेशन देंगे. इन सत्रों में राज्य के एडीजी, रेंज आईजी एवं डीआईजी के अलावा चयनित एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी और निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी आनॅलाइन और ऑफलाइन मोड में 'ब्रेन स्टॉर्मिंग' करेंगे.

इन विषयों पर होगा विमर्श : डीजीपी यू आर साहू ने बताया कि कांफ्रेंस में न्यू क्रिमिनल लॉज, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स, मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम, साइबर सिक्योरिटी, क्राइम कंट्रोल, परीक्षाओं में नकल पर लगाम, महिला अपराध, बच्चों और कमजोर तबके के लोगों के विरुद्ध अपराध पर नियंत्रण, रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट तथा आंतरिक सुरक्षा जैसे विषयों पर मंथन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details