राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर ठगों से सावधान ! आप भी न करें ये गलती...इन कदमों से दें मात

प्रदेश भर में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी की वारदातों के बाद राजस्थान पुलिस जागरूकता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

साइबर ठग
साइबर ठग (ETV Bharat (Symbolic))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 9:13 AM IST

जयपुर : राजस्थान पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को जागरूक बनाने की मुहिम तेज कर दी है. इस सिलसिले में पुलिस अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करके लोगों को साइबर ठगी से बचने का हर संभव तरीका बता रही है. जिस तरह से आजकल डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ रहे हैं, उस सिलसिले में पुलिस का कहना है कि ठगी से बचने के लिए कॉलर की पहचान सत्यापित करें. कॉलर किसी कानून प्रवर्तन एजेंसी से होने का दावा करे, तो एजेंसी से सीधे संपर्क कर जानकारी लें. वीडियो कॉल पर बात न करें या धनराशि स्थानांतरित न करें. सरकारी एजेंसियां आधिकारिक संचार के लिए वीडियो कॉल नहीं करतीं, इसलिए घबराएं नहीं. कोई भी जवाब देने से पहले स्थिति का शांति से आकलन करने के लिए कुछ समय लें और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. अज्ञात फोन या वीडियो कॉल पर संवेदनशील व्यक्तिगत या वित्तीय विवरण कभी भी न बताएं.

अनधिकृत लेनदेन पर निगरानी :राजस्थान पुलिस का सुझाव है कि अनधिकृत लेनदेन पर निगरानी के लिए अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड के बयानों की नियमित रूप से निगरानी करें. नौकरी की पेशकश के लिए कभी भी भुगतान न करें. आवेदन करने या व्यक्तिगत डेटा प्रदान करने से पहले नौकरी पोस्टिंग और कंपनियों को सत्यापित करें. हमेशा याद रखें, धन प्राप्त करने के लिए UPI पिन या OTP की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए किसी को ये न बताएं. QR कोड का उपयोग करके भुगतान करने से पहले प्रेषक के बैंक नाम की पुष्टि करें. अगर आपको लगता है कि आप किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं और आपने संवेदनशील जानकारी दी है, तो घबराएं नहीं, उन साइट्स पर अपने क्रेडेंशियल्स रीसेट करें, जिन पर आपने उनका उपयोग किया है. किसी के लिए भी अपने डिवाइस पर रिमोट एक्सेस सॉफ़्टवेयर डाउनलोड न करें.

पढ़ें.साइबर ठगों का नया पैंतरा डिजिटल अरेस्ट, थोड़ी सी सावधानी बचा सकती है आपकी गाढ़ी कमाई - Cyber Fraud

लिंक या अटैचमेंट भी है खतरनाक :अज्ञात माध्यम से आए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें. इसके बजाय, ब्राउजर में सीधे संगठन का URL दर्ज करें या बुकमार्क का उपयोग करें. हमेशा लिंक और ईमेल की वैधता सत्यापित करें. यदि वेबसाइट एन्क्रिप्शन के लिए HTTPS का उपयोग नहीं करती है, तो सावधान रहें और संवेदनशील जानकारी प्रदान न करें. अज्ञात व्यक्तियों की ओर से साझा किए गए ऐप्स इंस्टॉल न करें. केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें.

इस तरह बरतें सतर्कता :गलती से अजनबियों के साथ डिवाइस साझा हो जाए तो कॉल फॉरवर्डिंग और मोबाइल सेटिंग्स की जांच करें. यदि आप अचानक सेवा खो देते हैं, तो तुरंत सेवा प्रदाता को रिपोर्ट करें, क्योंकि यह सिम स्वैप प्रयास का संकेत हो सकता है. इसके साथ ही साइबर ठगी की सूचना तुरंत www.cybercrime.gov.in या 1930 पर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details