राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोबाइल गुम होने या खोने पर लापरवाही पड़ सकती है भारी, गलत उपयोग से बचने के लिए करें यह जरूरी उपाय - RAJASTHAN POLICE

मोबाइल के गलत उपयोग को लेकर राजस्थान पुलिस ने जारी की एडवाइजरी. आमजन से सुरक्षा के मददगार बनने का किया आह्वान.

Rajasthan Police
राजस्थान पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 9:30 AM IST

जयपुर: मोबाइल आज हर आम और खास व्यक्ति की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुका है. इसका उपयोग बात करने के साथ ही ऑनलाइन लेनदेन में किया जा रहा है. इसके साथ ही मोबाइल में व्यक्ति की निजी और संवेदनशील जानकारी भी होती है. ऐसे में अगर मोबाइल गलत हाथों में पड़ जाए तो बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. मोबाइल चोरी होने या गुम होने पर कई बार लोग थाने में जाने से भी कतराते हैं.

ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है. आपका मोबाइल अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाते है तो इसके गलत काम में उपयोग की संभावना रहती है. ऐसे में भविष्य में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है या आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं. इन खतरों को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर आमजन को सतर्क किया गया है.

पढ़ें :विदेश में रोजगार के बहाने गुलाम बनाकर युवाओं को साइबर अपराध के दलदल में धकेल रहे शातिर अपराधी

राजस्थान पुलिस की ओर से X पर जारी बयान में कहा गया है, 'मोबाइल चोरी होने या गुम होने पर लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसे नजरअंदाज नहीं करें. इसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज करवाने के साथ ही ceir.gov.in के block stolen/lost mobile सेक्शन में जाकर मोबाइल को ब्लॉक करना नहीं भूलें. जिससे फोन के गलत उपयोग से बचा जा सके. राजस्थान पुलिस आपकी सहायता के लिए हर समय तैयार है.'

यह स्टेप फॉलो कर खुद करें मोबाइल को ब्लॉक :

  1. स्थानीय पुलिस थाने में जाकर या www.police.rajasthan.gov.in पर lost article report पर जाकर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाएं.
  2. गुम या चोरी हुए मोबाइल नंबर की नई सिम मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त करें और ओटीपी सुविधा प्रारंभ होने तक 24 घंटे इंतजार करें.
  3. www.cier.gov.in के होम पेज पर block stolen/lost mobile सेक्शन में ऑप्शन पर जाकर जानकारी दर्ज करें.
  4. पुलिस थाने या पुलिस वेब पोर्टल पर दर्ज करवाई गई रिपोर्ट की प्रति अपलोड करें.
  5. मोबाइल ब्लॉक फार्म सबमिट करें और प्राप्त रिक्वेस्ट आईडी को सुरक्षित रखें.

खुद पता लगाएं कौन चला रहा आपका मोबाइल : यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका खोया हुआ या चोरी हुआ मोबाइल हैंडसेट में जैसे ही कोई नई सिम लगाएगा तो उसका नंबर ट्रेसेबलिटी रिपोर्ट में दर्ज हो जाएगा. यह ट्रेसेबलिटी रिपोर्ट पुलिस को उपलब्ध होगी और शिकायतकर्ता भी www.cier.gov.in पर check IMEI request status पर इसे देख सकते हैं. मोबाइल ट्रेस होने पर परिवादी पुलिस की मदद से अपने मोबाइल की तलाश करवा सकता है. चोरी या गुम हुआ मोबाइल मिलने पर ceir के होम पेज पर जाकर un-block found mobile ऑप्शन का चयन कर मोबाइल हैंडसेट को un-block किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details