राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीजर में नंबर वन राजस्थान, आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 400 करोड़ रुपए की जब्ती - Loksabha Election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

Rajasthan number one in seizure, लोकसभा चुनाव के तहत राजस्थान ने अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्रियों की जब्ती में रिकॉर्ड दर्ज किया है. 1 मार्च से अब तक जब्त अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री का मूल्य 500 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 400 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जब्ती हुई है.

RAJASTHAN NUMBER ONE IN SEIZURE
आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 400 करोड़ रुपये की जब्ती

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 9:10 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 9:38 AM IST

जयपुर. देश में लोकसभा चुनाव सिर पर है. 16 मार्च से देशभर में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. इसके साथ ही पुलिस, आबकारी और चुनाव आयोग की ओर से तमाम तरह की कार्रवाइयां भी देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्रियों के परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस कड़ी में देशभर में सीजर (जब्तियां) की कार्रवाई में राजस्थान पहले पायदान पर है.

बता दें कि राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 507.44 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं, जबकि आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 400 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जब्ती हुई है.

जब्तियों में राजस्थान नम्बर वन : 16 मार्च से आचार संहिता लागू हो गई थी. तब से अब तक विभिन्न एजेंसियों की ओर से बरामद वस्तुओं की कीमत 400.44 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सीजर के मामले में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है. आचार संहिता लागू होने के बाद महाराष्ट्र में 277 करोड़ रुपये, पंजाब में 151 करोड़, दिल्ली में 125 करोड़, पश्चिम बंगाल में 95 करोड़, तमिलनाडू में 78 करोड़, तेलंगाना में 70 करोड़, कर्नाटक में 68 करोड़, गुजरात में 64 करोड़ और मध्य प्रदेश में 59 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव प्रभावित न हो, इसके लिए संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी रखी रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. 1 मार्च से अब तक राजस्थान के 14 जिलों में 15-15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है.

इसे भी पढ़ें :कार सवार लोगों से 40 लाख का सोना और 65 हजार रुपए नकद बरामद - Gold and cash recovered from car

14 जिलों में 15 करोड़ से अधिक की जब्ती (राशि करोड़ रुपये में) -

  • जोधपुर: 39.31
  • पाली: 27.22
  • जयपुर: 26.96
  • उदयपुर: 25.33
  • अलवर: 23.18
  • नागौर: 22.03
  • चूरू: 21.84
  • झूंझुनू: 20.46
  • भीलवाड़ा: 20.24
  • दौसा: 19.79
  • बाड़मेर: 19.40
  • श्रीगंगानगर: 18.94
  • चित्तौड़गढ़: 17.39
  • बीकानेर: 15.47

इसे भी पढ़ें :झुंझुनूं में 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद, तीन आरोपी पकड़े - Cash worth more than Rs 1 Cr seized

यूं समझिए पूरा गणित :प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, 1 मार्च 2024 से अब तक 23 करोड़ 72 लाख रुपये नकद, लगभग 95 करोड़ 61 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स, लगभग 33 करोड़ 13 लाख रुपये कीमत की शराब और 39 करोड़ 7 लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है. साथ ही, 314 करोड़ 75 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री और 1 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च, 2024 से अब तक 22 करोड़ 76 लाख रुपये नकद, लगभग 48 करोड़ 58 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स, लगभग 27 करोड़ 5 लाख रुपये कीमत की शराब और 31 करोड़ 19 लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई हैं. साथ ही, 269 करोड़ 89 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री और लगभग 95 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं. इन संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग और आयकर विभाग प्रमुख हैं. इन जांच और निगरानी एजेंसियों और विभागों की ओर से प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 3, 2024, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details