जयपुर :बुधवार 9 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में भी 9-10 अक्टूबर को आंशिक बादल छाए रहने और छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आज भी शेखावटी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ से आज उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भी बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.
मंगलवार को इन इलाकों में हुई बारिश :पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, जैसलमेर और चूरू में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई. पूर्वी जिलों में कल मौसम साफ़ रहा. जयपुर, अलवर, सीकर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में दिन में धूप रहने से गर्मी रही. मंगलवार को फतेहपुर में 14.0 मिलीमीटर, सीकर के रामगढ़ में 12.0 मिमी, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के सरदारशहर में 25.0 mm, गडरा रोड में 6.0 मिमी और जैसलमेर में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई. 10 अक्टूबर से आगामी 3-4 दिन राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है.