जयपुर.कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए राजधानी के वैशाली नगर में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोटिंग के दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अपने मिशन 25 को पूरा करेगी. बीते 10 साल में पीएम मोदी ने देश को समृद्ध और सुरक्षित बनाया है. मोदी ने देश को आर्थिक ताकत में मजबूत बनाते हुए 11वें स्थान से पांचवें मुकाम पर पहुंचाया है. राठौड़ ने दावा किया कि अगले 5 साल में पीएम मोदी अपने कार्यकाल में देश को दुनिया के तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बना देंगे.
इंडिया गठबंधन पर भी खड़े किए सवाल : विपक्षी दलों के एकजुट होकर चुनाव लड़े जाने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने निशाना साधते हुए कहा कि ये सब अपना अस्तित्व खत्म होने के डर से अब साथ लड़ रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि ये सब पार्टियां खुद को जिंदा रखने के लिए एकजुट होने का दिखावा कर रही हैं. प्रदेश में तीन सीटों पर कांग्रेस का अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि इस गठबंधन के जरिए समझ जाना चाहिए कि कांग्रेस की हालत कितनी खराब है. उन्हें राजस्थान में 25 सीटों पर भी गठबंधन करके चुनाव लड़ना पड़ रहा है.