राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावत बोले - कांग्रेस प्रत्याशी जीता तो जनता को उनसे मिलने शहजाद खान के गेट पर जाना पड़ेगा - Rajasthan Lok Sabha Elections 2024

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर जनता ने करण सिंह को वोट दिया तो उनसे मिलने के लिए आपको शहजाद के घर जाना पड़ेगा.

SHEKHAWAT TARGETS KARAN SINGH
SHEKHAWAT TARGETS KARAN SINGH

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 9:30 AM IST

SHEKHAWAT TARGETS KARAN SINGH

जोधपुर. संसदीय क्षेत्र का चुनाव अब अलग ही मोड़ पर जा रहा है. चुनाव में दोनों तरफ से सभी तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं. सोमवार शाम को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा बयान दिया है. शेखावत ने कहा कि अगर आपने करण सिंह को जीता दिया तो आपको उनसे मिलने से पहले शहजाद खान के गेट पर जाकर खड़े होना पड़ेगा. सभा में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा - " मैं आपका हूं. आपके बीच उपलब्ध रहता हूं. मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे सभी के लिए खुले हैं. अब आपको मुझे मतदान करना है या कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह को यह आपको तय करना है. यह निर्णय भी आपको करना है आपको किसके यहां जाना है ".

गौरतलब है कि सूरसागर विधानसभा सीट पर कांग्रेस मुस्लिम उम्मीदवार ही उतारती आई है, जिसके चलते यहां का चुनाव हमेशा हिंदू मुस्लिम सेंट्रिक होता आया है. ऐसे में शेखावत का 'शहजाद के घर जाना पड़ेगा' का बयान काफी असरदार हो सकता है. सूर्यनगरी खनन क्षेत्र पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति की ओर से आयोजित सभा में शेखावत ने कहा कि यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है. सनातन संस्कृति की रक्षार्थ लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हर व्यक्ति को अपने वोट की आहुति देनी होगी. उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों, उपलब्धियों और विशेष रूप से खनन क्षेत्र में किए गए कार्यों के विषय में चर्चा की. साथ ही, 26 अप्रैल को मतदान का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें :राहुल-प्रियंका पर शेखावत का प्रहार, कहा- राम हमारे विश्वास के मान बिंदु, कांग्रेस ने बताया था काल्पनिक - Lok Sabha Elections 2024

बता दें शहजाद खान प्रोफसर अयूब खान के बेटे हैं. कांग्रेस ने 2018 में अयूब खान को तो 2023 के विधानसभा इलेक्शन में उनके बेटे शहजाद खान को टिकट दिया था. हालांकि, दोनों बाप-बेटे ही अपना-अपना चुनाव हार गए थे. मौजूदा समय में अयूब खान आरपीएससी सदस्य हैं.

इसे भी पढ़ें :राहुल-प्रियंका पर शेखावत का प्रहार, कहा- राम हमारे विश्वास के मान बिंदु, कांग्रेस ने बताया था काल्पनिक - Lok Sabha Elections 2024

शेखावत ने भोमिया जी की घाटी स्थित भोमिया जी महाराज के दरबार में धोक लगाकर पूजा अर्चना भी की. सभा में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छवाह, घनश्याम पंवार, खनन व्यवसाय से जुड़े सदस्य सहित अनेक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details