जयपुर. लोकसभा आम चुनाव 2024 के प्रथम चरण की तस्वीर साफ हो गई है. नामांकन वापसी के अंतिम दिन इन 12 लोकसभा क्षेत्रों से 7 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं. इसके साथ ही, प्रथम चरण में मतदान वाले क्षेत्रों में से कुल 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं. नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद अब इन 12 लोकसभा सीटों पर कुल 114 प्रत्याशी मैदान में हैं. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 15 प्रत्याशी और सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
तस्वीर साफ, 19 अपैल को मतदान : मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शनिवार को पहले चरना के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन था. अब प्रदेश की पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर कुल 114 प्रत्याशी मैदान में हैं. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 15 प्रत्याशी और सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.