राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा बयान : किरोड़ी बोले- मोदी ने 7 सीटों की लिस्ट दी थी, उनमें से एक पर भी भाजपा हारी तो मंत्री पद छोड़ दूंगा और पानी पिलाऊंगा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Minister Kirodi Lal Meena, लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले सोमवार को दौसा में मंत्री किरोड़ी लाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राजस्थान की 7 सीटों की जिम्मेदारी दी थी. उनमें से भाजपा की एक पर भी हार हुई तो मंत्री पद छोड़ दूंगा और यहां पानी पिलाऊंगा.

Minister Kirodi Lal Meena
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 8:48 PM IST

किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान (ETV Bharat Dausa)

दौसा. देश में मंगलवार को सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना होनी है, लेकिन उससे पहले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक और नया बयान देकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को दौसा जिला मुख्यालय पर आए थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा लगाई गई पानी की प्याऊ पर आमजनता को पानी पिलाया.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दौसा में रोड शो के दौरान मुझे 7 लोकसभा सीटों की लिस्ट सौंपी थी. इस दौरान मैंने प्रचार तो प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर किया, लेकिन 7 सीटों पर विशेष मेहनत की थी. ऐसे में जिन 7 सीटों पर मैंने विशेष मेहनत की है, उनमें से अगर एक भी सीट भाजपा हारती है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. मंत्री मीणा के इस बयान के बाद किरोड़ी समर्थकों की सांसें थमी हुई हैं.

पढ़ें :सर्दी-गर्मी से मौत पर मुआवजे का प्रावधान नहीं, नियमों में बदलाव के लिए केंद्र को लिखेंगे पत्र : मंत्री किरोड़ी लाल - Controversy On Death

कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल को घमंड आ गया : किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के दौसा से भाजपा को खत्म करने के बयान पर पलटवार किया और कहा कि उनको घमंड और अहंकार हो गया है. मुरारी लाल ये भी कह रहे हैं कि वो भाजपा को दौसा से खत्म कर देंगे, लेकिन भाजपा को इंदिरा गांधी और दुनिया की कोई ताकत खत्म नहीं कर सकी. भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है. ऐसे में मुरारी लाल का ये बयान ठीक नहीं है.

कुछ सीटों पर बताई टक्कर, इन 7 सीटों पर हारे तो इस्तीफा पक्का : इस दौरान किरोड़ी लाल ने राजस्थान की बाड़मेर, चूरू सहित कुछ सीटों पर टक्कर बताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से वादा किया था, लेकिन जब प्रधानमंत्री दौसा में रोड शो करने आए तब उन्होंने मुझे 7 सीटों की लिस्ट थमा दी थी. मैंने प्रदेश में 11 सीटों पर काम किया, लेकिन 7 सीटों पर ज्यादा मेहनत की थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कि भरतपुर, करौली-धौलपुर, अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और कोटा-झालावाड़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी हारा तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. वहीं, किरोड़ी मीणा के इस बयान के बाद उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details