जोधपुर.पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 प्रचार के अंतिम दिन घंटाघर में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बड़ा हमला बोला. गहलोत ने कहा कि मुख्य सचिव को लेकर मैंने पहले भी कहा है कि वह खुद एक तरह से मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. भजनलाल शर्मा सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री हैं. अब आचार संहिता के दौरान बाड़मेर में रिफाइनरी के कामों की समीक्षा के नाम पर दौरा किया है.
पंत बाड़मेर रिफाइनरी के बहाने जोधपुर आकर चुनाव जीतने के लिए अपने आकाओं खुश करने के लिए अधिकारियों को धमका कर गया है. गहलोत ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें मजबूत रहना पड़ेगा. आज लोगों की इतनी हिम्मत हो गई कि सभा के लिए टेंट भी नागौर से मंगवाना पड़ा है. गहलोत ने कहा कि यहां के सांसद को लोगों ने दो बार चुनाव जीता दिया, लेकिन उनकी उपलब्धि क्या है? वह नकारा, निकम्मा, नाजोगा और नूगरा है, जिसने कुछ नहीं किया. गहलोत ने कहा कि मेरे कामों को करण सिंह आगे बढ़ाएगा, इसलिए सबको इन्हें समर्थन देना है.