जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 59 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. दोपहर 5 बजे तक राजस्थान में 59.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा से लेकर बुजुर्ग तक के अंदर उत्साह देखने को मिला. हालांकि, कई बूथों पर मतदान में सुस्ती भी दिखाई पड़ी. प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बीच मतदाता बूथों पर जाकर मतदान किया. अब तक सबसे ज्यादा बाड़मेर में वोटिंग हुई है. तो वहीं पाली सीट पर सबसे कम मतदान हुआ.
वहीं, भीलवाड़ा में वोटिंग के लिए कतार में खड़े एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. तो वहीं बाड़मेर में हल्की झड़प की भी खबर सामने आई है. पाली संसदीय क्षेत्र के पीपाड़ कस्बे में एक मतदान केंद्र पर मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मी से धक्का मुक्की की. बाड़मेर में ही कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया.
पढ़ें: ओम बिरला ने डाला वोट, बोले- कोटा बूंदी में नहीं है टक्कर, मैं एक तरफा जीत रहा हूं
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की आज 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. दूसरे चरण में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद किया. राजस्थान में में दोपहर 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 59.19 हुआ. वहीं, सुबह 9 बजे तक 11.78 फीसदी मतदान हुआ था. शुरुआती 4 घंटे में यानी 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर 1 बजे तक कुल 40.39 फीसदी मतदान प्रदेश में हुआ था. प्रदेश में एक ओर दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला, तो वहीं, दूसरी ओर अजमेर के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के बलवंता गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. वहीं, कोटा-झालावाड़ में आंधी-बारिश के चलते मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ.