अलवर. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा की केन्द्र सरकार पर तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में किसान व नौजवानों की हालत खराब है. जूली ने रविवार को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए. नेता प्रतिपक्ष जूली ने हरियाणा के भिवानी- महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह के समर्थन में नांगल चौधरी विधानसभा में और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेता राज बब्बर के समर्थन में जनसभा में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य चौपट करने वाली भाजपा सरकार की अब अंतिम घड़ी आ गई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं का भविष्य खराब करने का कार्य किया है. किसान को सरकार की तरफ से एमएसपी देने की बात कही गई, लेकिन बदले में किसानों को तीन काले कानून मिले. हालांकि भारी दवाब के चलते केन्द्र की भाजपा सरकार ने ये काले कानून वापस ले लिए, लेकिन इससे पहले 750 से ज्यादा किसानों की जान देनी पड़ी.